29 दिसंबर: आज आप अपना बर्थडे इनके साथ शेयर कर रहे हैं

आज आप इन मशहूर लोगों के साथ अपना जन्मदिन मना रहे हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
आज आप इन मशहूर लोगों के साथ अपना जन्मदिन मना रहे हैं
i
आज आप इन मशहूर लोगों के साथ अपना जन्मदिन मना रहे हैं
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (29 दिसंबर) भी!

राजेश खन्ना

राजेश खन्ना अपनी रोमांटिक अदाओं से बॉलीवुड में कई दशक तक छाए रहे (फोटो: फेसबुक)

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता, निर्देशक, निर्माता और नेता राजेश खन्ना का आज 77वां जन्मदिन है. साल 1966 से 2012 के बीच उन्होंने करीब 180 फिल्मों में काम किया है. इस दौरान राजेश ने तीन बार बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड हासिल किया. इसके अलावा उन्हें पद्म भूषण और फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट जैसे कई अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. साल 1991-96 के दौरान राजेश खन्ना कांग्रेस पार्टी से सांसद भी रहे.

राजेश खन्ना का जन्म आज ही के दिन साल 1942 को अमृतसर में हुआ था. 24 साल की उम्र में 1966 से उन्होंने फिल्म 'आखिरी खत' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. 2002 में उनकी आखिरी फिल्म 'क्या दिल ने कहा' रिलीज हुई थी.

ट्विंकल खन्ना

ट्विंकल खन्ना ने बॉलीवुड में दमदार एंट्री की थी (फोटो: फेसबुक)

बॉलीवुड की अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना का आज 45वां जन्मदिन है. ट्विंकल हिंदी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता राजेश खन्ना की बेटी और मशहूर एक्टर अक्षय कुमार की पत्नी हैं.

ट्विंकल खन्ना का जन्म आज ही के दिन साल 1974 को मुंबई में हुआ था. 21 साल की उम्र में ट्विंकल ने बॉलीवुड में कदम रख लिया था. 1995 में उनकी पहली फिल्म 'बरसात' रिलीज हुई. बॉबी देओल की भी ये पहली फिल्म थी. इस फिल्म के लिए इन दोनों एक्टर्स को फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यु अवॉर्ड मिला. इसके बाद ट्विंकल 'जान', 'दिल मेरा दीवाना', 'जब प्यार किसी से होता है', 'मेला', 'तीस मार खां', 'खिलाड़ी 786' जैसी कई फिल्मों में नजर आईं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सैयद किरमानी

सैयद किरमानी दुनिया के चोटी के विकेटकीपर के तौर पर शुमार किए जाते हैं(फोटो: फेसबुक)

भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सैयद किरमानी का आज 70वां जन्मदिन है. किरमानी एक विकेट कीपर के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम और कर्नाटक के लिए खेल चुके हैं. साल 1982 को भारत सरकार ने उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया था.

सैयद किरमानी का जन्म आज ही के दिन साल 1949 को मद्रास (अब चेन्नई) में हुआ था. 1976 से 1986 के बीच सैयद ने 88 टेस्ट और 49 वनडे मैच खेले. अंतरर्राष्ट्रीय किक्रेट की शुरुआत साल 1976 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेल कर की. 88 टेस्ट मैच में उन्होंने कुल 2759 रन बनाए, जिसमें दो सेंचुरी और 12 हाफ सेंचुरी भी शामिल है.

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 Dec 2017,12:08 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT