29 जनवरी: आज आप अपना बर्थडे इनके साथ शेयर कर रहे हैं

इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
i
इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

क्या आपको पता है कि आज आप किसके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (29 जनवरी) भी!

राज्यवर्धन सिंह राठौड़

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ 2014 में जयपुर ग्रामीण से बीजेपी के सांसद चुने गए.(फोटो: फेसबुक)

पूर्व निशानेबाज और राजनेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का आज 48वां जन्मदिन है. राठौड़ ने साल 2014 में ग्रीस की राजधानी एथेंस में हुए ओलंपिक में डबल ट्रैप कंपटीशन में सिल्वर मेडल जीता था. राठौड़ आजाद भारत में ये मेडल जीतने वाले पहले खिलाड़ी हैं. इसके अलावा निशानेबाजी में उन्होंने कई मेडल जीते हैं. साल 2005 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म श्री से सम्मानित किया.

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का जन्म आज ही के दिन साल 1970 को राजस्थान के जैसलमेर में हुआ था. निशानेबाजी में अपने करियर से संन्यास लेने के बाद वो सेना में भर्ती हुए. 2013 में यहां से त्यागपत्र देकर बीजेपी में शामिल हो गए.

उन्होंने 2014 में लोकसभा चुनाव लड़ा और जयपुर ग्रामीण से बीजेपी के सांसद चुने गए.

वेटुरी सुंदरम मूर्ति (Veturi Sundararama Murthy)

वेटुरी सुंदरम मूर्ति ने गीतकार के रूप में हजारों गीत लिखे हैं.(फोटो: mytelugulyrics)

तेलुगू फिल्मों के मशहूर लेखक और गायक वेटुरी सुंदरम मूर्ति का आज 82वां जन्मदिन है. उनका जन्म आज ही के दिन साल 1936 को आंध्र प्रदेश में हुआ था. उन्हें वेटुरी नाम से जाना जाता था. तेलुगू फिल्मों में गाने लिखने के लिए लोग उनकी आज भी तारीफ करते हैं.

चार दशक से अधिक समय तक तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में उनका जलवा कायम रहा. फिल्मों में कई बेहतरीन गानों के लिए उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड, फिल्मफेयर अवॉर्ड, नन्दी अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है. अपने सफल करियर में वेटुरी ने गीतकार के रूप में एक हजार से ज्यादा गीत लिखे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ओपरा विनफ्रे

ओपरा विनफ्रे को शो ‘द ओपरा विनफ्रे शो’ के लिए उन्हें जाना जाता है. (फोटो: फेसबुक)

अमरीकी मीडिया प्रोपराइटर, टॉक शो हॉस्ट, एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर ओपरा विनफ्रे का आज 64वां जन्मदिन है. ओपरा दुनिया की सबसे प्रभावशाली और अमीर महिलाओं में से एक हैं. अमेरिका के इतिहास में सबसे ज्यादा रेटिंग वाला शो 'द ओपरा विनफ्रे शो' के लिए उन्हें जाना जाता है. ये शो 1986 से 2011 के बीच टेलीकास्ट हुआ था.

ओपरा विनफ्रे का जन्म आज ही के दिन साल 1954 को अमेरिका के मिसिसिप्पी में हुआ था. करियर के शुरुआती दिनों में उन्होंने एक लोकल टीवी चैनल में एकंर के रूप में काम किया. आज हार्पो प्रोडक्शन और ओपरा विनफ्रे नेटवर्क की चेयरवूमेन और सीईओ हैं.

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT