Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201930 मई: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं  

30 मई: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं  

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
i
इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (30 मई) भी!

परेश रावल

परेश रावल को साल 2014 में भारत सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित किया.(फोटो: फेसबुक)

बड़े पर्दे के कॉमेडी किंग परेश रावल का आज 69वां जन्मदिन है. परेश रावल को बॉलीवुड में कॉमेडियन के साथ-साथ एक विलेन के रूप में भी पहचान मिली है. साल 1984 से रावल ने 'गुनाहों का देवता', 'हीरो हिन्दुस्तानी', 'बागबान', 'चुप चुप के', 'चीनी कम', 'दे दना दन', 'मालामाल वीकली', 'फिर हेरा फेरी' जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग का लोहा मनवाया है. साल 2014 में भारत सरकार ने पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया.

परेश रावल का जन्म 30 मई 1950 को मुंबई में हुआ था. साल 1984 में फिल्म ‘होली’ में एक सहायक किरदार से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की. इसके बाद तो परेश एक के बाद कई फिल्मों में सहायक एक्टर, कॉमिडयन और खलनायक के रूप में नजर आए. साल 2000 में आई फिल्म ‘हेरा-फेरी’ के लिए इन्हें बेस्ट कॉमेडियन का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला.

कृष्णा अभिषेक

कृष्णा अभिषेक ने13 साल की उम्र में धारावाहिक ‘जस्ट मोहब्बत’ से अपने एक्टिंग की शुरुआत कर दी थी(फोटो: फेसबुक)

बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक का आज 36वां जन्मदिन है. कृष्णा ने अपनी कॉमेडी से हजारों-लाखों लोगों के चेहरे पर हंसी लाई है. कृष्णा सिर्फ अच्छे एक्टर और कॉमेडियन ही नहीं, बल्कि एक अच्छे डांसर भी हैं. 'नच बलिए-3', 'कभी कभी प्यार कभी कभी यार', 'जलवा फॉर टू का एक', 'झलक दिखला जा-4' जैसे डांस रियलिटी शो में कृष्णा ने कंटेस्टेंट के रूप में पार्टिसिपेट किया है.

कृष्णा अभिषेक का जन्म आज ही के दिन साल 1983 को मुंबई में हुआ था. 13 साल की उम्र में धारावाहिक 'जस्ट मोहब्बत' से अपने एक्टिंग की शुरुआत कर दी थी. 2002 में फिल्म 'ये कैसी मोहब्बत है' से अपना फिल्मी करियर शुरू किया. इसके बाद कृष्णा अभिषेक 'बोल बच्चन', 'देशद्रोही', 'मिस्टर मनी', 'क्या कुल हैं हम 3' जैसी कई हिंदी, भोजीपुरी, मराठी फिल्मों में नजर आए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जगमोहन डालमिया

जगमोहन डालमिया साल 2001 में डालमिया पहली बार बीसीसीआई अध्यक्ष बने(फोटो: फेसबुक)

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया का आज 79वां जन्मदिन है. बीसीसीआई को आज सबसे अमीर क्रिकट बोर्ड माना जाता है और इसका श्रेय जगमोहन डालमिया को जाता है. कहा जाता है कि डालमिया ने मार्केटिंग के जरिए बीसीसीआई को अमीर बनाया. साल 2001 में डालमिया पहली बार बीसीसीआई अध्यक्ष बने. इसके बाद साल 2013 में दूसरी बार बीसीसीआई अध्यक्ष पद संभाला.

जगमोहन डालमिया का जन्म आज ही के दिन साल 1940 को कोलकाता में हुआ था. पढ़ाई के दौरान ही जगमोहन विकेटकीपर के रूप में क्रिकेट से जुड़ गए थे. इस दौरान उन्होंने क्रिकेट में दोहरा शतक भी बनाया. इसके बाद जगमोहन अपने पिता के साथ बिजनेस में जुड़ गए. साल 1979 में बीसीसीआई से जुड़े और 1983 में बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष बने. इसी साल भारत ने पहली बार वर्ल्ड कप जीता था.

हैप्पी बर्थडे!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 29 May 2018,12:13 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT