Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201931 मार्च: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं

31 मार्च: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं

इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं.
i
इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं.
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (31 मार्च) भी!

शीला दीक्षित

शीला दीक्षित ने लगातार तीन बार मुख्यमंत्री पद संभाला(फोटो: फेसबुक)

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता शीला दीक्षित का आज 80वां जन्मदिन है. शीला देश की पहली ऐसी महिला मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने लगातार तीन बार मुख्यमंत्री पद संभाला. इसके बाद साल 2014 में कुछ महीने केरल राज्य की राज्यपाल भी रहीं.

साल 2017 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांगेस पार्टी की तरफ से वे मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार घोषित की गई थीं. इसके अलावा केन्द्र सरकार में साल 1986 से 1989 तक मंत्री भी रह चुकी हैं.

शीला दीक्षित का जन्म आज ही के दिन साल 1938 को पंजाब में हुआ था. दिल्ली के कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल से पढ़ाई की. स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व राज्यपाल व केंद्रीय मंत्रिमंडल में मंत्री रहे उमा शंकर दीक्षित से शादी हुई. इन्‍होंने साल 1984 में पहली बार उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था.

मीरा कुमार

मीरा कुमार कांग्रेस पार्टी की प्रमुख नेताओं में से एक हैं.(फोटो: फेसबुक)

लोकसभा की पहली महिला स्पीकर मीरा कुमार का आज 73वां जन्मदिन है. मीरा कांग्रेस पार्टी की सीनियर लीडर हैं.

साल 2009 में लोकसभा की पहली महिला स्पीकर के रूप में उन्हें चुना गया था. वे बिहार के सासाराम लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं. साल 2017 के राष्ट्रपति चुनाव में मीरा कुमार यूपीए की उम्मीदवार के रूप में रामनाथ कोविंद के खिलाफ खड़ी हुई थीं.

मीरा कुमार का जन्म आज ही के दिन साल 1945 को बिहार में हुआ था. दिल्ली के कॉलेज से एमए और एलएलबी की डिग्री हासिल की. साल 1973 में इंडियन फॉरेन सर्विस (आईएफएस) के लिए चुनी गईं. साल 1985 में राजनीति में कदम रखा और बिजनौर से संसद में चुनी गईं. 1990 में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव चुनी गईं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कमला सुरैया

कमला सुरैया को अपनी आत्मकथा ‘माई स्टोरी’ से काफी प्रसिद्धि मिली थी(फोटो: फेसबुक)

लेखिका कमला सुरैया का आज 84वां जन्मदिन है. कमला अंग्रेजी और मलयालम भाषा की भारतीय लेखिका थीं. उन्हें उनकी आत्मकथा ‘माई स्टोरी’ से काफी प्रसिद्धि मिली थी. इस किताब को पंद्रह विदेशी भाषाओं में अनुवाद हुआ था. इस वजह से उन्हें दुनियाभर में ख्याति मिली. उनकी कविताओं या रचनाओं में अधिकतर रूढ़‍िवादी समाज में महिलाओं पर लगी बंदिशों का चित्रण होता था. उन्हें कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है.

कमला सुरैया का जन्म आज ही के दिन साल 1934 को चेन्नई में हुआ था. पारिवारिक माहौल के कारण छह साल की उम्र में ही कविताएं लिखनी शुरू कर दी थी. उनकी मां बहुत अच्छी कवयित्री थीं. कमला की अंग्रेजी में ‘द सिरेंस’, ‘समर इन कलकत्ता’, ‘द डिसेंडेंट्स’, ‘द अन्ना', ‘पद्मावती द हारलॉट एंड अदर स्टोरीज’ जैसी कई किताबें छपी हैं.

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT