Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20194 अप्रैल: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं

4 अप्रैल: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं

इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं.
i
इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं.
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (4 अप्रैल) भी!

परवीन बाबी

परवीन बाबी की पढ़ाई-लिखाई अंग्रेजी मीडियम में हुई.(फोटो: Twitter/@StudioMaxMedia; altered by The Quint)

बॉलीवुड एक्ट्रेस परवीन बाबी का आज 69वां जन्मदिन है. 1970 के दशक में टॉप अभिनेत्रियों के साथ ग्लैमरस भूमिकाएं निभाने के लिए परवीन बाबी को याद किया जाता है. 1970 और 1980 दशक में परवीन ने 'दीवार', 'नमक हलाल', 'अमर अकबर एंथोनी’ और शान' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है. 1975 में यश चोपड़ा की फिल्म दीवार परवीन बाबी के करियर की बहुत बड़ी फिल्म साबित हुई.

परवीन बाबी का जन्म आज ही के दिन साल 1949 को गुजरात में हुआ था. उनकी पढ़ाई-लिखाई अंग्रेजी मीडियम में हुई. परवीन बाबी की शख्सियत से एक आजाद ख्याली झलकती थी, जिसे 1970 में विवादास्पद फिल्म बनाने वाले बी आर इशारा ने सबसे पहले नोटिस किया. उन्होंने परवीन बाबी और पूर्व क्रिकेटर सलीम दुर्रानी को लेकर 1973 में चरित्र नाम की फिल्म बनाई. फिल्म में परवीन बाबी को खूब नोटिस किया गया. इसके बाद उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिलने लगे.

लीजा रे

लीजा रे ने बॉलीवुड में काफी कम फिल्में की हैं लेकिन उनकी फिल्मों को लोगों ने काफी पसंद किया है.(फोटो: फेसबुक)

बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा रे का आज 46वां जन्मदिन है. लीजा की खूबसूरती के आगे अच्छी-अच्छी एक्ट्रेस फेल हैं. साल 2009 में हैलो पत्रिका के कनाडाई एडिशन में उन्हें टॉप-50 सबसे खूबसूरत लोगों में शामिल किया गया था. लीजा ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है. इन्होंने बॉलीवुड में कम फिल्में की हैं लेकिन उनकी फिल्मों को लोगों ने काफी पसंद किया है.

लीजा रे का जन्म आज ही के दिन साल 1972 को कनाडा में हुआ था. बचपन से ही उन्हें मॉडलिंग का शौक था. 16 साल की उम्र में जब कनाडा से भारत आईं, तभी उन्हें पहला मॉडलिंग का प्रोजेक्ट मिल गया. साल 1994 में उन्होंने तेलुगू सिनेमा से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. इसके बाद साल 2001 में फिल्म 'कसूर' से बॉलीवुड में कदम रखा. कसूर में उनकी आवाज को दिव्या दत्ता ने डब किया था क्योंकि तब लीजा को हिंदी बोलना नहीं आती थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सिमरन बग्गा

सिमरन बग्गा ने खास तौर से तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम किया है(फोटो: फेसबुक)

बॉलीवुड एक्ट्रेस सिमरन बग्गा का आज 42वां जन्मदिन है. सिमकन ने खास तौर से तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा कुछ हिंदी, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में भी नजर आईं हैं. सिमरन तमिल और तेलुगू के कई टीवी शो में भी नजर आ चुकी हैं.

सिमरन बग्गा का जन्म आज ही के दिन साल 1976 को मुंबई में हुआ था. बचपन में सिमरन फैशन डिजाइनर बनना चाहती थी. साल 1995 में उन्हें दूरदर्शन पर आने वाले धारावाहिक 'सुपरहिट मुकाबला' को होस्ट करने का अवसर मिला. इसके बाद हिंदी फिल्म 'सनम हरजाई' से उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की.

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Apr 2018,12:01 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT