Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20194 अगस्त: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं

4 अगस्त: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
i
इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (4 अगस्त) भी!

किशोर कुमार

किशोर कुमार को पहली बार गाने का मौका देव आनंद की फिल्म ‘जिद्दी’ (1948) में मिला.(फोटो: ट्विटर)

बॉलीवुड गायक, संगीतकार, अभिनेता, निर्माता, लेखक किशोर कुमार का आज जन्मदिन है. किशोर कुमार ने हिंदी के साथ-साथ बंगाली, मराठी, असमी, गुजराती, कन्नड़, भोजपुरी, मलयालम, उड़िया और उर्दू भाषा में भी गाने गाए हैं. बतौर पार्श्वगायक उन्हें आठ बार फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. सिर्फ सिंगिंग ही नहीं, किशोर कुमार ने एक्टिंग से भी लोगों का दिल जीता.

किशोर कुमार का जन्म आज ही के दिन साल 1929 को मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में हुआ था. उनके पिता कुंजीलाल खंडवा के बड़े वकील थे. इंदौर के क्रिश्चियन कॉलेज से प्रारंभिक पढ़ाई पूरी की. साल 1946 में फिल्म 'शिकारी' से बॉलीवुड में एक्टिंग करियर की शुरुआत की. पहली बार गाने का मौका देव आनंद की फिल्म 'जिद्दी' (1948) में मिला.

बराक ओबामा

बराक ओबामा अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति हैं(फोटो: Reuters)

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. बराक ओबामा अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति और इस पद पर आसीन होने वाले पहले अश्वेत राष्ट्रपति हैं. साल 2008 में चुनाव जीतकर 20 जनवरी, 2009 को राष्ट्रपति पद की शपथ ली. इसके बाद 2013 में भी चुनाव जीता और राष्ट्रपति पद पर आसीन रहे. विश्व शांति में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए साल 2009 में उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया.

बराक ओबामा का जन्म आज ही के दिन साल 1961 को हवाई के होनोलूलू में हुआ था. उनका अधिकतर शुरुआती जीवन अमेरिका के हवाई प्रांत में ही बीता. साल 1983 में कोलंबिया यूनिवर्सिटी न्यूयॉर्क सिटी से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. आगे चलकर 2003 में ओबामा डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार चुने गए. 2004 में पहली बार जीत हासिल की और अमेरिकी सीनेट के लिए चुने गए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विशाल भारद्वाज

विशाल भारद्वाज निर्देशित पहली फिल्म ‘मकड़ी’ थी(फोटो: फेसबुक)

बॉलीवुड डायरेक्टर, राइटर, स्क्रीनराइटर, प्रोड्यूसर, म्यूजिक कंपोजर और सिंगर विशाल भारद्वाज आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. साल 1995 में फिल्म 'फौजी' में विशाल ने सबसे पहले संगीत देकर अपने बॉलीवुड करियर शुरू किया. इसके बाद गुलजार की फिल्म 'माचिस' में संगीत दिया. इस फिल्म के गाने ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया. इसके बाद से विशाल कई फिल्मों के लिए नेशनल अवॉर्ड हासिल कर चुके हैं.

विशाल भारद्वाज का जन्म आज ही के दिन साल 1965 को यूपी के बिजनौर में हुआ था. बचपन में उन्हें क्रिकेट में बहुत दिलचस्पी थी. इस वजह से मेरठ की टीम में राज्यस्तरीय क्रिकेट मैच भी खेले. दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया.

अपने करियर के शुरुआती दौर में म्यूजिक रिकॉर्डिंग कंपनी में काम किया. इसी दौरान उनकी मुलाकात गुलजार से हुई और यहीं से उनके बॉलीवु़ड सफर की शुरुआत हो गई.

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Aug 2018,12:00 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT