4 दिसंबर: आज आप अपना बर्थडे इनके साथ शेयर कर रहे हैं

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना बर्थडे मना रहे हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
इन खास लोगों के साथ आज आप अपना बर्थडे मना रहे हैं
i
इन खास लोगों के साथ आज आप अपना बर्थडे मना रहे हैं
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (4 दिसंबर) भी!

रामास्वामी वेंकटरमण

भारत के 8वें राष्ट्रपति रामास्वामी वेंकटरमण(फोटो: Facebook)

भारत के 8वें राष्ट्रपति रामस्वामी वेंकटरमण का आज 109वां जन्मदिन है. साल 1987 से 1992 के बीच रामस्वामी राष्ट्रपति के पद पर रहे. इससे पहले चार साल तक उपराष्ट्रपति भी रहे थे. साल 2009 में लंबी बीमारी के बाद 98 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था.

रामस्वामी वेंकटरमण का जन्म आज ही के दिन साल 1910 को तमिलनाडु में हुआ था. मद्रास के एक लॉ कॉलेज से कानून की पढ़ाई की है. उसके बाद 1942 में उन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन में खास भूमिका निभाई थी. कानून की जानकारी और छात्र राजनीति में एक्टिव होने के कारण रामास्वामी जल्द ही राजनीति में आ गए. साल 1952 से 1957 तक संसद के सदस्य भी रहे.

जावेद जाफरी

कॉमेडियन जावेद जाफरी(फोटो: Facebook)

हिन्‍दी फिल्‍मों के एक्टर, वॉयस आर्टिस्‍ट, डांसर और कॉमेडियन जावेद जाफरी का आज 56वां जन्मदिन है. इन्होंने 'मेरी जंग', 'तहलका', 'ओह डार्लिंग ये है इंडिया', 'मैं प्रेम की दीवानी हूं', 'जजंतरम ममंतरम', 'ता रा रम पम', 'धमाल', 'सिंह इज किंग', 'हेलो डॉर्लिंग', '3 इडियट्स', 'बेशरम', 'टोटल धमाल', 'बैंग बैंग' जैसी करीब 50 फिल्मों में अभिनय किया है.

जावेद जाफरी का जन्‍म आज ही के दिन साल 1963 को यूपी के मुरादाबाद में हुआ था. उनके पिता जगदीप भी जाने माने एक्टर और कॉमेडियन रहे हैं. जाफरी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1985 में फिल्म 'मेरी जंग' से की थी. 2006 में उन्हें फिल्म 'सलाम नमस्ते' के लिए आईफा बेस्ट कॉमेडियन अवॉर्ड दिया गया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अजीत अगरकर

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी अजीत भालचंद्र अगरकर(फोटो: Facebook)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और बेहतरीन गेंदबाज अजीत भालचंद्र अगरकर का आज 42वां जन्मदिन है. उन्होंने आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी खेला है. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अजीत 200 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले हैं.

अजीत अगरकर का जन्म आज ही के दिन साल 1977 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी. अजीत ने 191 वनडे मैचों में विरोधी टीम को 9484 गेंद फेंककर 288 विकेट लेकर 8021 रन दिए. वहीं 26 टेस्ट मैचों में 4857 गेंदों में 58 विकेट लेकर 2745 रन दिए.

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Dec 2017,12:09 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT