advertisement
क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (4 जुलाई) भी!
4 जुलाई को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री गुलजारी लाल नंदा का जन्मदिन है. गुलजारी लाल जवाहरलाल नेहरू की मृत्यु के बाद कार्यवाहक प्रधानमंत्री (1964) बने थे. इसके बाद फिर साल 1966 में 13 दिनों के लिए कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने. गुलजारी लाल नंदा को भारत सरकार ने सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया है.
गुलजारी लाल नंदा का जन्म आज ही के दिन साल 1898 को पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था. उन्होंने लाहौर, आगरा और इलाहाबाद में अपनी पढ़ाई पूरी की. इसके बाद इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और मुंबई के नेशनल कॉलेज में कुछ समय काम किया. साल 1921 में असहयोग आंदोलन में शामिल हो गए. साल 1932 में सत्याग्रह आंदोलन के लिए जेल भी गए.
15 जनवरी 1998 को गुलजारी लाल नंदा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर नीना गुप्ता का आज जन्मदिन है. नीना ने कई अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. हिंदी में इन्होंने 'खलनायक', 'दुश्मनी', 'स्वर्ग', 'जाने भी दो यारों', 'वो छोकरी' जैसी फिल्मों में काम किया है. साल 1994 में फिल्म 'वो छोकरी' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला.
नीना गुप्ता का जन्म आज ही के दिन साल 1959 को दिल्ली में हुआ था. साल 1981 में फिल्म 'आदत से मजबूर' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. बॉलीवुड फिल्मों के अलावा छोटे पर्दे के कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. 'क्यों होता है प्यार', 'सांस', ‘सिसकी’ जैसे कई धारावाहिक को नीना गुप्ता ने डायरेक्ट भी किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)