Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20194 जून: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं  

4 जून: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं  

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
i
इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
null

advertisement

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (4 जून) भी!

नूतन

नूतन को बॉलीवुड के इतिहास में बेहतरीन महिला कलाकारों में से एक माना जाता है(फोटो: wiki)

बॉलीवुड के गुजरे जमाने की बेहतरीन अदाकारा नूतन का आज 83वां जन्मदिन है. नूतन ने अपने 4 दशक के करियर में राज कपूर, दिलीप कुमार, सुनील दत्त जैसे बड़े कलाकारों के साथ करीब 70 फिल्मों में काम किया है. उन्हें बॉलीवुड के इतिहास में बेहतरीन महिला कलाकारों में से एक माना जाता है. बेहतरीन आदकारी के लिए सीमा (1956), सुजाता (1959), बंदनी (1963), मिलन (1967) और मैं तुलसी तेरे आंगन की (1978) जैसी 5 फिल्मों के लिए बेस्ट एक्ट्रेस फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला है. साल 1974 में भारत सरकार की तरफ से उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

नूतन का जन्म आज ही के दिन साल 1936 को बॉम्बे में हुआ था. नौ साल की छोटी उम्र से ही नूतन ने पिता कुमार सेन की अपनी फिल्म ‘नल दमयंती’ में बतौर बाल कलाकार अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी. साल 1950 में नूतन पहली बार फिल्म ‘हमारी बेटी’ में लीड एक्ट्रेस के रूप में नजर आईं.

एस पी बालासुब्रमण्यम

बालासुब्रमण्यम ने अपने करियर में कई भाषाओं में करीब चालीस हजार गाने गाए हैं(फोटो: PTI)

बॉलीवुड के जाने माने संगीतकार और संगीत निर्देशक पंडितराध्युला बालासुब्रमण्यम का आज 73वां जन्मदिन है. इन्हें एसपीबी या बालु के नाम से भी जाना जाता है. इन्होंने अपने करियर में कई भाषाओं में करीब चालीस हजार गाने गाए हैं. आंध्र सरकार की ओर से इन्हें 25 तेलुगू फिल्मों में नंदी पुरस्कार दिया गया है और 6 बार बेस्ट प्लेबैक सिंगर के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड हासिल किया है.

एस पी बालासुब्रमण्यम का जन्म आज ही के दिन साल 1946 को आंध्र प्रदेश में हुआ था. बालासुब्रमण्यम को बचपन से ही संगीत का शौक रहा है. पहली बार साल 1966 में तेलुगू फिल्म में गाना गाने का मौका मिला. इसके बाद 1989 में हिंदी फिल्मों में गाने का मौका मिला और वो ब्लॉकबस्टर फिल्म का नाम है 'मैंने प्यार किया'. इस फिल्म के गाने 'दिल दीवाना बिन सजना के माने ना' के लिए इन्हें बेस्ट मेल प्ले बैक सिंगर का अवॉर्ड मिला.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अनिल अंबानी

देश के जाने माने उद्योगपति और रिलायंस एडीएजी के चेयरमैन अनिल अंबानी का आज 60वां जन्मदिन है. अनिल रिलायंस कैपिटल और रिलायंस कम्युनिकेशंस के अध्यक्ष हैं. साल 2016 में फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक अनिल अंबानी की कुल संपत्ति 3.3 बिलियन डॉलर थी.

अनिल अंबानी ने एक सफल व्यवसायी के रूप में कई अवॉर्ड हासिल किए हैं. साल 1998 में बिजनेस इंडिया मैगजीन ने 'बिजनेसमैन ऑफ द ईयर 1997' का अवॉर्ड दिया. साल 2006 में टाइम्स ऑफ इंडिया ने 'बिजनेसमैन ऑफ द ईयर' अवॉर्ड दिया. इसी साल इंडिया टुडे मैगजीन ने अनिल को 'बेस्ट रोल मॉडल' के रूप में सम्मानित किया. साल 2002 में बॉम्बे मैनेजमेंट एसोसिएशन ने 'प्लेट्स ग्लोबल एनर्जी अवॉर्ड' दिया गया.

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Jun 2018,11:50 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT