Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20194 मार्च: आज आप अपना बर्थडे इन मशहूर लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं

4 मार्च: आज आप अपना बर्थडे इन मशहूर लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं

इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं.
i
इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं.
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (4 मार्च) भी!

रोहन बोपन्ना

रोहन बोपन्ना ने अंतरर्राष्ट्रीय टेनिस में अपनी खास पहचान बनाई है.(फोटो: फेसबुक)

भारतीय पेशेवर टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना का आज 38वां जन्मदिन है. बोपन्ना ने अंतरर्राष्ट्रीय टेनिस में अपनी खास पहचान बनाई है. साल 2017 में उन्होंने फ्रैंच ओपन का खिताब अपने नाम किया था. ये उनके करियर का पहला ग्रैंडस्लैम खिताब था. इसके साथ ही ग्रैंडस्लैम जीतने वाले वो चौथे भारतीय टेनिस खिलाड़ी बन गए.

रोहन बोपन्ना का जन्म आज ही के दिन साल 1980 को बेंगलुरु में हुआ था. बचपन से ही उन्हें टेनिस और हॉकी खेलने का शौक था. 19 साल की उम्र में उन्होंने टेनिस में अपना करियर बनाने का दर्ढ़ निश्चय कर लिया था. साल 2010 में बोपन्ना पाकिस्तान के ऐसाम उल हक कुरैशी के साथ अमेरिकी ओपन पुरुष युगल फाइनल में पहुंचे.

श्रद्धा दास

श्रद्धा दास ने हिंदी फिल्मों में करियर की शुरुआत साल 2010 में फिल्म ‘लाहौर’ से की.(फोटो: फेसबुक)

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा दास का आज 31वां जन्मदिन है. हिंदी के अलावा उन्होंने तेलुगू, तमिल, मलयालम और बंगाली फिल्मों में भी काम किया है. बॉलीवुड में 'लाहौर', 'दिल तो बच्चा है जी', 'लकी कबूतर', 'सनम तेरी कसम', 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' समेत कई फिल्मों में काम किया.

श्रद्धा दास का जन्म आज ही के दिन साल 1987 को मुंबई में हुआ था. ग्रेजुएशन के दौरान उन्होंने थिएटर में भी काम करना शुरू कर दिया था. शुरुआती दौर में प्रिंट के विज्ञापनों में काम किया. साल 2008 में एक्टिंग करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म 'सिद्दू फ्रॉम श्रीकाकुलम' से की. हिंदी फिल्मों में करियर की शुरुआत साल 2010 में फिल्म 'लाहौर' से की.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दीना पाठक

दीना पाठक ने साल 1966 से हिंदी फिल्मों में काम करना शुरू किया(फोटो: फेसबुक)

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीना पाठक का आज 96वां जन्मदिन है. आजादी से पहले महिलाओं का रंगमंच से जुड़ाव बहुत कम होता था. लेकिन दीना ने रंगमंच को अपनी कर्मभूमि बनाया. 80 के दशक में सबसे चर्चित टीवी शो 'मालगुड़ी डेज' में नजर आईं. दीना पाठक की प्रमुख फिल्मों में ‘सात हिन्दुस्तानी’, ‘आप की कसम’, ‘अनुरोध’, ‘देवी’, ‘चितचोर’, ‘मौसम’, ‘सच्चा झूठा’, ‘ड्रीम गर्ल’, ‘परदेस’, ‘देवदास’ हैं.

दीना पाठक का जन्म आज ही के दिन साल 1922 को गुजरात में हुआ था. साल 1940 से गुजराती थियेटरों में काम करने लगीं. साल 1966 से हिंदी फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया. 2000 में 78 साल की उम्र में दीना पाठक ने ‘नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन वुमेन’ जैसे भारतीय स्तर के महिला संगठन की अध्यक्षता की. साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म 'पिंजर' दीना पाठक की आखिरी फिल्म थी. साल 2002 में उनकी मौत हो गई थी.

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT