advertisement
क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (4 नवंबर) भी!
फिल्म जगत की जानी मानी एक्ट्रेस तबू आज अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं. तबू ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम, बंगला भाषा की कई फिल्मों में भी काम किया है. है. दो बार तबू बेस्ट एक्ट्रेस नेशनल फिल्म अवॉर्ड हासिल कर चुकी हैं.
तबू का जन्म आज ही के दिन साल 1970 में हैदराबाद में हुआ था. हैदराबाद में शुरुआती पढ़ाई हुई. उसके बाद साल 1983 में तब्बू मुंबई शिफ्ट हो गईं. 15 साल की उम्र में उनकी पहली फिल्म 'हम नौजवान' रिलीज हुई. इस फिल्म में उन्होंने देव आनंद की बेटी का किरदार निभाया था.
तबू की कुछ प्रमुख फिल्में हैं- 'प्रेम', 'हिम्मत', 'दिल ने फिर याद किया', 'मां तुझे सलाम', 'साथिया', 'ओम शांति ओम', 'चीनी कम', 'जय हो', 'हैदर', 'खुदा कसम', 'फना', 'चाची 420', 'बॉर्डर'.
उद्योगपति, राजनेता और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जमनालाल बजाज का आज 135वां जन्मदिन है. महात्मा गांधी के अनुयायी जमनालाल ने साल 1942 में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.
साल 1926 में जनमालाल ने बजाज ग्रुप की स्थापना की थी. आज बजाज ग्रुप में कई कंपनियां शामिल हैं. उनके एक पोते राहुल बजाज बजाज ऑटो का कार्यभार संभाल रहे हैं. जमनालाल बजाज फाउंडेशन ने साल 1978 में जमनालाल बजाज पुरस्कार की स्थापित की थी, जो कि हर साल उनकी जयंती पर दिया जाता है.
साल 1920 में जमनालाल कांग्रेस पार्टी के नागपुर सत्र के लिए रिसेपशन कमेटी के अध्यक्ष चुने गए थे. 1921 में गैर-सहकारिता आंदोलन में शामिल हुए. साल 1923 में ध्वज सत्याग्रह में भी भाग लिया.
सबसे कम उम्र के मल्टीनेशनल कंपनी के सीईओ सुहास गोपीनाथ का आज 33वां जन्मदिन है. सुहास सिर्फ 17 साल की उम्र में आईटी मल्टीनेशनल कंपनी 'ग्लोबल्स' के सीईओ बन गए थे. 14 साल की उम्र में यानी कि साल 2000 में इन्होंने एक साइबर कैफे से 'ग्लोबल्स' की शुरुआत की थी. सुहास वर्ल्ड बैंक ग्रुप, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार, सोशल पीस फाउंडेशन के आईटी सलाहकार के रूप में काम करते हैं.
सुहास का जन्म आज ही के दिन साल 1986 में बेंगलुरु में हुआ था. उनके पिता डिफेंस साइंटिस्ट और मां हाउसवाइफ थीं. हाॅर्वर्ड यूनिवर्सिटी के हार्वर्ड कैनेडी स्कूल से डिप्लोमा लिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)