5 जनवरी: आज आप अपना बर्थडे इनके साथ शेयर कर रहे हैं

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना बर्थडे मना रहे हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
इन खास लोगों के साथ आज आप अपना बर्थडे मना रहे हैं
i
इन खास लोगों के साथ आज आप अपना बर्थडे मना रहे हैं
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (5 जनवरी) भी!

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म ‘पद्मावत’ की वजह से काफी सुर्खियों में हैं(फोटो: फेसबुक)

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का आज 34वां जन्मदिन है. बॉलीवुड के साथ-साथ दीपिका ने हॉलीवुड में भी अपना नाम बनाया है. मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की. यहां सफलता हासिल करने के बाद बॉलीवुड में कदम रखा. फिल्मों में अभिनय करने से पहले उन्होंने संगीतकार हिमेश रेशमिया की एलबम 'आप का सुरूर' में 'नाम है तेरा' वीडियो गाने में अभिनय किया.

दीपिका पादुकोण का जन्म आज ही के दिन साल 1986 को डेनमार्क में हुआ था. 2006 में पादुकोण ने कन्नड़ फिल्म 'ऐश्वर्या' में अभिनय किया. उसके बाद 2007 में फराह खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' में शाहरुख खान के साथ अभिनय किया. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड भी दिया गया.

साल 2017 दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म 'पद्मावत' की वजह से काफी सुर्खियों में रहीं. करणी सेना 'पद्मावती' का लगातार विरोध कर रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मंसूर अली खान पटौदी

मंसूर अली खान पटौदी ने दिसंबर 1961 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया.(फोटोः @PA Photos)

5 जनवरी 1941 को भोपाल में जन्मे मंसूर अली खान पटौदी का नाम भारतीय क्रिकेट के सुनहरे पन्नों में दर्ज है. नवाब पटौदी को भारत के सफलतम कप्तानों में से एक माना जाता है. सौरव गांगुली और विराट कोहली को टीम इंडिया का सबसे आक्रामक कप्तान माना जाता है. लेकिन टीम इंडिया में आक्रामकता के साथ शुरुआत करने का श्रेय मंसूर अली खान पटौदी को जाता है.

महज 21 साल की उम्र में भारतीय टीम की कप्तानी संभालने वाले पटौदी ने टीम का मनोबल बदल कर रख दिया था. उन्होंने ही पहली बार टीम इंडिया को यह समझाया कि सिर्फ डिफेंस ही नहीं, ऑफेंस भी क्रिकेट का नियम है. टाइगर की अगुवाई में ही टीम इंडिया ने पहली बार साल 1967 में न्‍यूजीलैंड को टेस्ट सीरीज में उसकी ही धरती पर हराया था.

हैप्पी बर्थडे!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 04 Jan 2018,12:08 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT