Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20197 अप्रैल: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं

7 अप्रैल: आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं.
i
इन खास लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं.
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (7 अप्रैल) भी!

रवि शंकर

पंडित रविशंकर ने दुनिया में भारतीय शास्त्रीय संगीत को खास पहचान दिलाई है. (फोटो: AP)

सितार वादक और संगीतज्ञ रवि शंकर का आज 98वां जन्मदिन है. पंडित रविशंकर ने दुनिया में भारतीय शास्त्रीय संगीत को खास पहचान दिलाई है. संगीत के क्षेत्र में योगदान के लिए साल 1999 में भारत सरकार ने उन्हें भारत रत्न और 1981 में पद्मविभूषण से सम्मानित किया. तीन बार ग्रैमी पुरस्कार मिला. इसके अलावा 1986 से 1992 के दौरान राज्यसभा के सदस्य भी रहे.

रवि शंकर का जन्म आज ही के दिन साल 1920 को बनारस में हुआ था. रविशंकर अपने बड़े भाई उदयशंकर की तरह डांस के क्षेत्र में कामयाबी पाने की ख्वाहिश रखते थे. लेकिन 18 साल की उम्र में डांस छोड़कर सितार सीखने लगे. साल 1949 से 1956 तक उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो में बतौर संगीत निर्देशक भी काम किया.

जितेंद्र

जितेंद्र जानी मानी डायरेक्टर-प्रोड्यूसर एकता कपूर और एक्टर तुषार कपूर के पिता हैं.(फोटो: फेसबुक)

एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर जितेंद्र का आज 76वां जन्मदिन है. जितेंद्र का असली नाम 'रवि कपूर' है. इन्होंने करीब 200 से ज्यादा फिल्मों में मुख्य एक्टर की भूमिका निभाई है. फिल्मों के साथ-साथ जि‍तेंद्र टीवी सीरियल 'क्यूंकि सास भी कभी बहू थी', 'झलक दिखला जा' और 'डांसिंग क्वीन' में भी काम किया. साल 1960 से 1990 के बीच जितेंद्र काफी एक्टिव एक्टर थे. इन्हें एक अच्छे डांसर के रूप में भी जाना जाता है.

जितेंद्र का जन्म आज ही के दिन साल 1942 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था. जितेंद्र जानी मानी डायरेक्टर-प्रोड्यूसर एकता कपूर और एक्टर तुषार कपूर के पिता हैं. साल 1959 में डायरेक्टर वी शांताराम की फिल्म 'नवरंग' में संध्या के डबल रोल से इन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रामगोपाल वर्मा

रामगोपाल वर्मा को कॉलेज के समय से ही फिल्में देखने का बहुत शौक था.(फोटो: फेसबुक)

बॉलीवुड डायरेक्टर-प्रोड्यूसर रामगोपाल वर्मा का आज 56वां जन्मदिन है. हिंदी के अलावा रामगोपाल ने तमिल, तेलुगू भाषा की फिल्मों को भी डायरेक्टर, प्रोड्यूस और उनकी पटकथा लिखी है. बॉलीवुड को रामू ने 'सत्या', 'सरकार', 'रंगीला', 'रात', 'द्रोही', 'भूत', 'जंगल' जैसी कमाल की फिल्में दी हैं.

रामगोपाल वर्मा का जन्म आज ही के दिन साल 1962 को हैदराबाद में हुआ था. सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है. लेकिन कॉलेज के समय से ही इन्हें फिल्में देखने का बहुत शौक था. एक ही फिल्म को कई बार देखते थे. साल 1989 में तेलुगू भाषा में बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म 'शिवा' बनाई. 1990 में इसी फिल्म का हिंदी रीमेक बनाया, जो सुपरहिट रही.

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT