advertisement
क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (7 नवंबर) भी!
भारतीय फिल्मों के अभिनेता, निर्माता, लेखक कमल हासन आज अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं. अभिनेता और निर्देशन के अलावा कमल एक गीतकार और कोरियोग्राफर भी हैं. साल 2014 में भारत सरकार ने इन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया.
कमल हासन का जन्म आज ही के दिन साल 1954 को मद्रास में हुआ था. उन्होंने 6 साल की उम्र में बाल कलाकार के रूप में भीमसिंह के निर्देशन में बनी फिल्म 'कलतूर कन्नम्मा' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट चाइल्ड एक्टर नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला. इसके बाद उन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगू फिल्मों के लिए कई नेशनल और फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते.
उनकी प्रमुख फिल्में हैं- 'अपूर्व रागंगल', 'सागर संगमम', 'पुष्पक', 'तेवर मगन', 'इंडियन', 'हे राम', 'दशावतारम' आदि.
भारतीय फिल्म कलाकार और निर्देशक नंदिता दास का आज 50वां जन्मदिन है. अपने फिल्मी करियर में नंदिता 10 अलग-अलग भाषाओं की करीब 30 फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उन्होंने एक नाटक मंच से एक्टिंग में अपने करियर की शुरुआत की थी. एक्ट्रेस के रूप में उनकी कुछ प्रमुख फिल्में हैं- फायर (1996), अर्थ (1998), बवंडर (2000), कन्नथिल मुथामित्तल (2002), बिफोर द रेन्स (2007) आदि.
नंदिता दास का जन्म आज ही के दिन साल 1969 को मुंबई में हुआ था. 2008 में डायरेक्टर के रूप में 'फिराक' उनकी पहली फिल्म थी. ये फिल्म हिंदी, उर्दू और गुजराती भाषा में रिलीज हुई. इस फिल्म को करीब 50 फिल्म समारोह में प्रदर्शित किया गया, जहां 20 अवॉर्ड हासिल किए.
किरण राव एक भारतीय फिल्म डायरेक्टर, प्रॉड्यूसर और राइटर हैं, जो आज अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं. किरण बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आमिर खान की पत्नी भी हैं. 2005 में किरण और आमिर की शादी हुई थी.
किरण राव ने अपना बचपन कोलकाता में गुजारा. 1992 में अपने माता-पिता के साथ मुंबई शिफ्ट हो गईं. उसके बाद मुंबई से ही ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. लेकिन मास्टर डिग्री दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से हासिल की.
किरण ने एक ही फिल्म डायरेक्ट की है. इस फिल्म का नाम 'धोबी घाट' है, जो साल 2011 में रिलीज हुई. प्रॉड्यूसर के रूप में उनकी प्रमुख फिल्में हैं- 'तारे जमीन पर' (2007), 'पीपली लाइव' (2010), 'तलाश' (2012), 'दंगल' (2016), 'सीक्रेट सुपस्टार' (2017) आदि.
साउथ फिल्मों की जानी मानी एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं. फिल्म 'बाहुबली 2' में देवसेना का किरदार निभाने वाली अनुष्का की डिमांड अब बॉलीवुड में भी होने लगी है. इस फिल्म की सफलता के बाद एक्टर प्रभास और अनुष्का की शादी की खबरों ने भी जोर पकड़ा. इससे पहले 2009 में फिल्म 'बिल्ला' में भी अनुष्का और प्रभास ने एक साथ काम किया था. आपको बता दें, अनुष्का शेट्टी का असली नाम स्वीटी शेट्टी है.
अनुष्का शेट्टी का जन्म आज ही के दिन साल 1981 में कर्नाटका के मैंगलोर में हुआ था. 2005 में उन्होंने तेलुगू फिल्म 'सुपर' से अपने फिल्मी करियर के सफर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने कई तेलुगू फिल्मों में अभिनय किया. 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'साइज जीरो' उनकी यादगार फिल्म मानी जाती है क्योंकि इसके लिए उन्होंने अपना 20 किलो वजन बढ़ा लिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)