8 दिसंबर: आज आप अपना बर्थडे इनके साथ शेयर कर रहे हैं

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना बर्थडे मना रहे हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
इन खास लोगों के साथ आज आप अपना बर्थडे मना रहे हैं
i
इन खास लोगों के साथ आज आप अपना बर्थडे मना रहे हैं
(फोटो: फेसबुक)

advertisement

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (8 दिसंबर) भी!

धर्मेंद्र

बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र  (फोटो: Facebook)

हिंदी फिल्मों के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र आज अपना 84वां जन्मदिन मना रहे हैं. धर्मेंद्र के दोनों बेटे बॉबी देओल और सनी देओल भी बॉलीवुड के मशहूर एक्टर हैं. वहीं उनकी पत्नी हेमा मालिनी भी जानी मानी एक्ट्रेस रही हैं.

फिल्म अनुपमा का नौजवान लेखक अशोक हो, बंदिनी का डॉक्टर या शोले का वीरू उनकी बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट काफी लंबी है. 1966 में आई फिल्म फूल और पत्थर के बाद तो देश में उनके नाम की ऐसी लहर चली कि पूरे मुल्क में वो मशहूर हो गए. इस फिल्म में पहली बार किसी इंडियन एक्टर ने कमीज उतारकर अपना सीना दिखाया था, जबकि उस दौर में किसी एक्टर का कमीज उतारना, एक रिस्क के तौर पर देखा जाता था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शर्मिला टैगोर

एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर(फोटो: wiki)

हिंदी और बांग्ला फिल्मों की एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर का आज 73वां जन्मदिन है. शर्मिला बॉलीवुड की दो हस्तियों सैफ अली खान और सोहा अली खान की मां हैं. अपने फिल्मी करियर में उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड, फिल्मफेयर अवॉर्ड के साथ-साथ पद्म भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है.

शर्मिला टैगोर का जन्म आज ही के दिन साल 1946 को हैदराबाद में हुआ था. 1959 में एक बाल कलाकार के रूप में ही शर्मिला ने बंगाली फिल्म से अभिनय में अपने करियर की शुरुआत कर दी थी. मशहूर एक्टर राजेश खन्ना के साथ उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है. 1960 और 1970 के दशक की 'अमर प्रेम', 'दाग', 'आराधना' जैसी फिल्मों के लिए शर्मिला टैगोर को जाना जाता है.

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Dec 2017,12:07 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT