8 फरवरी: आज आप अपना बर्थडे इनके साथ शेयर कर रहे हैं

इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
i
इन मशहूर लोगों के साथ आज आप अपना जन्मदिन मना रहे हैं
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (8 फरवरी) भी!

जगजीत सिंह

जगजीत सिंह को भारत सरकार ने कला के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया है.(फोटो: फेसबुक)

गजल के मशहूर गायक जगजीत सिंह का आज 77वां जन्मदिन है. उनकी गजलों ने उर्दू के कम जानकारों के बीच शेरो-शायरी की समझ को बढ़ाने में मदद की. साल 2003 में भारत सरकार ने उन्हें कला के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया.

जगजीत सिंह का जन्म आज ही के दिन साल 1941 को राजस्थान के गंगानगर में हुआ था. उनके बचपन का नाम जीत था. डीएवी कॉलेज से ग्रेजुएशन और कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी से इतिहास में पोस्ट ग्रेजुएशन किया. साल 1976 में उनकी पहली एल्बम 'अनफोरगेटबलस' रिलीज हुई थी. इसके अलावा उन्होंने ‘प्रेमगीत’, ‘अर्थ’, 'बिल्लू बादशाह', 'कानून की आवाज' जैसी कई फिल्मों में गीत दिए. उनकी आवाज लोगों के दिलों में गहराइयों तक उतरती रही.

मोहम्मद अजहरुद्दीन

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 27 शतक और 79 अर्धशतक बनाए हैं.(फोटो: फेसबुक)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का आज 55वां जन्मदिन है. अजहरुद्दीन सीधे हाथ से खेलने वाले बेहतरीन बल्लेबाज थे. साल 1985 से 2000 तक उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से कुल 99 टेस्ट और 334 वनडे मैच खेले हैं. टेस्ट में उनका सबसे अधिक स्कोर 199 बनाने का रिकॉर्ड है जबकि वनडे में 153 का रिकॉर्ड है.

मोहम्मद अजहरुद्दीन का जन्म आज ही के दिन साल 1963 को हैदराबाद में हुआ था. 22 की उम्र में साल 1985 में अजहरुद्दीन टीम इंडिया में शामिल हुए और इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे और टेस्ट मैच खेला. 99 टेस्ट और 334 वनडे मैच में क्रमश: 6215 और 9378 रन बनाए, जिसमें 27 शतक और 79 अर्धशतक भी शामिल है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अशोक चक्रधर

अशोक चक्रधर ने साहित्य की दुनिया में हास्य-व्यंग्यात्मक रचनाओं के जरिए अपनी अलग पहचान बनाई है(फोटो: फेसबुक)

हिंदी के जाने माने कवि और लेखक अशोक चक्रधर का आज 67वां जन्मदिन है. साहित्य की दुनिया में इन्होंने हास्य-व्यंग्यात्मक रचनाओं के जरिए अपनी अलग पहचान बनाई है. जो बातें सैकड़ों लाइनें लिखकर भी बताना मुश्किल हो, उसे कवि महज चंद शब्दों में बयां कर देते हैं. पद्य के अलावा इन्होंने कहानियां, संस्मरण आदि गद्य रचनाएं भी की हैं.

अशोक चक्रधर का जन्म आज ही के दिन साल 1951 को यूपी के खुर्जा में हुआ था. पिता डॉ. राधेश्याम ‘प्रगल्भ’ भी कवि थे. घर का माहौल ही कुछ ऐसा था, जिससे इनकी रुचि कविता की ओर होती चली गई. साल 1960 में उन्होंने तत्कालीन रक्षामंत्री 'कृष्णा मेनन' को अपनी पहली कविता सुनाई थी. इनका मानना है कि हास्य निर्मल आनंद का वह क्षण है, जो इंसान के शरीर में एक ऐसी भौतिक-रासायनिक प्रतिक्रिया पैदा करता है, जिससे आपकी देह पूरी तरह आनंदित हो जाती है.

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT