8 नवंबर: आज आप अपना बर्थडे इनके साथ शेयर कर रहे हैं  

इन खास लोगों के साथ आज आप अपना बर्थडे मना रहे हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
इन खास लोगों के साथ आज आप अपना बर्थडे मना रहे हैं
i
इन खास लोगों के साथ आज आप अपना बर्थडे मना रहे हैं
(फोटो: फेसबुक)

advertisement

क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (8 नवंबर) भी!

सितारा देवी

सितारा देवी(फोटो: Facebook)

भारत की मशहूर क्लासिकल कत्थक डांसर सितारा देवी का आज 99वां जन्मदिन है. लेकिन अपना जन्मदिन मनाने के लिए सितारा देवी आज इस दुनिया में नहीं हैं. 94 साल की उम्र में 2014 में उनका देहांत हो गया था.

सितारा देवी का असली नाम धनलक्ष्मी था. उस समय के रीति रिवाज के अनुसार सितारा देवी की आठ साल की उम्र में शादी हो गई थी. लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने अपने पति से अलग होकर हाईस्कूल में एडमिशन लिया. इसी दौरान उन्होंने डांस सीखा. साथ ही अपने साथी कलाकारों को डांस सिखाने का उत्तरदायित्व भी हासिल किया. 12 साल की उम्र में ही सागर स्टूडियोज के लिए काम करने लगी थी.

सितारा देवी ने बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस को भी डांस सिखाया है. 1969 में उन्हें संगीत नाटक अकादमी से नवाजा गया था. इसके बाद 1975 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया. सिर्फ 16 साल की उम्र में रविंद्रनाथ टैगोर ने उन्हें नृत्य सम्राज्ञी की उपाधि दी थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ब्रेट ली

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी ब्रेट ली(फोटो: Facebook)

ऑस्ट्रेलिया के मशहूर पूर्व क्रिकेटर ब्रेट ली आज 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. ली को दुनिया भर के क्रिकेट में सबसे तेज गेंदबाजों में मान्यता मिली है. वो 161 किमी/ घंटा की रफ्तार तक गेंदबाजी करने में सक्षम रह चुके हैं.

ब्रेट ली ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 1999 में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेलकर की थी. 2000 में पहला वनडे पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. वहीं आखिरी टेस्ट 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ और आखिरी वनडे 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.

ब्रेट ली ने 76 टेस्ट मैच खेलकर विरोधी टीम को 16,531 रन दिए और 310 विकेट लिए. 12 सालों में 221 वनडे में 11,185 रन देकर 380 विकेट लिए.

हैप्पी बर्थडे!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Nov 2017,12:03 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT