advertisement
क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (9 जनवरी) भी!
बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर, फिल्मकार और एक्ट्रेस फराह खान का आज 55वां जन्मदिन है. 26 साल के अपने बॉलीवुड करियर में फराह 80 से ज्यादा फिल्मों के गाने कोरियोग्राफ कर चुकी हैं. इसके अलावा छोटे पर्दे के शो 'इंडियन आइडल', 'नच बलिए', 'एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा', 'इंडियाज गॉट टेलेंट' में जज की भूमिका निभाई है. 2015 में रियलिटी शो बिग बॉस हल्ला बोल में सलमान खान की जगह होस्ट की भी भूमिका निभा चुकी हैं.
फराह खान का जन्म आज ही के दिन साल 1965 को मुंबई में हुआ था. मुंबई के ही सेंट जेवियर्स कॉलेज से पढ़ाई की. 1992 में उन्हें पहली बार फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' में काम करने का मौका मिला. फिल्म 'विरासत' के गाने 'ढोल बजने लगे', 'दिल से' के 'छइयां छइयां', 'दिल चाहता है' के 'वो लड़की है कहां' के लिए फिल्मफेयर बेस्ट कोरियोग्राफर का अवॉर्ड मिला है.
भारतीय फिल्म निर्माता, पटकथा लेखक, अभिनेता, पार्श्वगायक, गीतकार और टीवी होस्ट फरहान अख्तर का आज 46वां जन्मदिन है. 17 साल की उम्र में उन्होंने लम्हे (1991) जैसी फिल्मों के लिए सिनेमेटोग्राफर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. 2001 में निर्देशक के रूप में उनकी पहली फिल्म 'दिल चाहता है' आई. फिल्म 'रॉक ऑन' से अपने अभिनय में अपने करियर की शुरुआत की. और इस फिल्म के लिए बेस्ट डेब्यू मेल फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीता.
फरहान अख्तर का जन्म आज ही के दिन साल 1974 को मुंबई में हुआ था. मशहूर गीतकार, कवि, पटकथा लेखक जावेद अख्तर उनके पिता और अभिनेत्री शबाना आजमी सौतेली मां हैं. उर्दू कवि जान निसार अख्तर उनके दादा और बॉलीवुड की जानी मानी कोरियोग्राफर फराह खान उनकी चचेरी बहन हैं.
हिन्दी फिल्मों के एक जाने माने पार्श्वगायक महेंद्र कपूर का आज 77वां जन्मदिन है. उन्होंने बीआर चोपड़ा की 'हमराज', 'गुमराह', 'धूल का फूल', 'वक्त', 'धुंध' जैसी कई फिल्मों में यादगार गाने गाए हैं. साल 1972 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म श्री और फिर महाराष्ट्र सरकार ने लता मंगेशकर सम्मान से नवाजा.
फिल्म उपकार के गाने 'मेरे देश की धरती' के लिए उन्हें बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला. इसके अलावा फिल्म 'गुमराह', 'हमराज', 'रोटी कपड़ा मकान' के लिए बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. अफसोस 27 सितंबर 2008 को किसी बीमारी से लंबे समय तक लड़ने के बाद उनका देहांत हो गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)