advertisement
क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (15 अक्टूबर) भी!
देश के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम अगर आज इस दुनिया में होते, तो अपना 88वां जन्मदिन मना रहे होते. अवुल पकिर जैनुल्लाब्दीन अब्दुल कलाम भारतीय गणतंत्र के 11वें राष्ट्रपति थे. राष्ट्रपति के रूप में देश की पांच साल तक सेवा करने के बाद कलाम शिक्षा, लेखन और सार्वजनिक सेवा के अपने जीवन में लौट आए. उन्हें भारत रत्न से भी सम्मानित किया जा चुका है.
रॉकेटों को बैलगाड़ियों पर लादकर ले जाने से लेकर भारत को परमाणु शक्ति बनाने तक के इस सफर में कलाम उन चुनिंदा लोगों मे से एक थे, जिन्होंने इसरो की शुरुआत से ही विक्रम साराभाई के साथ काम किया, इसलिए इन्हें ‘मिसाइल मैन’ के नाम से भी जाना जाता है.
प्रणय रॉय मीडिया जगत में जानी मानी हस्ती हैं. आज प्रणय अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. प्रणय NDTV के को-फाउंडर और को-चेयरपर्सन हैं.
रॉय का जन्म कोलकाता के एक बंगाली परिवार में साल 1949 में हुआ था. उनके पिता ब्रिटिश कंपनी की भारतीय यूनिट में चीफ एग्जीक्यूटिव थे. उन्होंने कोलकाता के द दून स्कूल से पढ़ाई की और यूके से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. इसके अलावा उनके पास इकनोमिक्स में पीएचडी की डिग्री भी है.
प्रणय के दादा परेश लाल रॉय 'फादर ऑफ इंडियन बॉक्सिंग' कहलाए जाते हैं. परेश लाल के छोटे भाई इंद्रा लाल रॉय पहले विश्व युद्ध के दौरान रॉयल फ्लाइंग कॉर्पोरेशन के पहले भारतीय पायलट थे. जर्नलिस्ट प्रणय रॉय ने अपनी स्कूल के दौरान की दोस्त राधिका रॉय से शादी की है.
मीरा नायर अमेरिकन फिल्मों की भारतीय निर्माता हैं. मीरा आज अमेरिका की न्यूयॉर्क सिटी में अपना 62वां जन्मदिन मना रही हैं. भारत की अर्थव्यवस्था, संस्कृति, सभ्यता और समाज पर आधारित कई फिल्में मीरा ने इंटरनेशनल दर्शकों के लिए बनायी हैं.
उड़ीसा के भुवनेश्वर में आज ही के दिन साल 1957 में मीरा नायर का जन्म हुआ था. 11 साल की उम्र में नायर अपने परिवार के साथ दिल्ली शिफ्ट हो गईं. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की, उसके बाद 19 साल की उम्र में आगे की पढ़ाई करने के लिए कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी चली गईं.
मीरा नायर को पद्म भूषण सहित कई अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)