advertisement
क्या आपको पता है कि आज आप किनके साथ अपना जन्मदिन शेयर कर रहे हैं? आप उनके साथ न सिर्फ अपने जन्म का महीना और राशि शेयर कर रहे हैं, बल्कि ये तारीख (24 अक्टूबर) भी!
मशहूर कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण का जन्म 24 अक्टूबर 1921 को मैसूर में हुआ था. लक्ष्मण को कार्टून चरित्र 'द कॉमन मैन’ के लिए जाना जाता है. इन्होंने अपने रचनात्मक करियर अखबार और किताबों के लिए बतौर कार्टूनिस्ट शुरू किया था. एक कार्टूनिस्ट के तौर पर आम आदमी की समस्याओं को बड़ी बारीकी से उकेरा, साथ ही राजनेताओं के कई पहलुओं को भी वो अपने कॉर्टून में दिखाया करते थे.
भारत सरकार ने साल 1973 को लक्ष्मण को पद्म विभूषण और 2005 में पद्म भूषण अवॉर्ड से नवाजा. इसके अलावा इंडियन एक्सप्रेस ने उन्हें बी डी गोयनका अवॉर्ड और हिन्दुस्तान टाइम्स ने दुर्गा रतन स्वर्ण पदक से सम्मानित किया था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत आज अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं. मल्लिका का वास्तविक नाम रीमा था, लेकिन फिल्मों में आने पर उन्होंने अपना नाम मल्लिका रख लिया और शेरावत उनकी माता का सरनेम है.
मल्लिका शेरावत का जन्म साल 1976 को हरियाणा के हिसार में हुआ था. दिल्ली पब्लिक स्कूल और दिल्ली यूनिवर्सिटी से उन्होंने पढ़ाई की. 2002 में फिल्म 'जीना सिर्फ मेरे लिए' से फिल्मी करियर की शुरुआत की. उसके बाद लगभग हर साल मल्लिका किसी न किसी फिल्म में नजर आती रहीं.
दाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. साहा पश्चिम बंगाल की तरफ से रणजी मैच और आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हैं. साल 2014 में आईपीएल फाइनल में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए थे.
रिद्धिमान साहा ने फरवरी 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला. तब से अब तक साहा कुल 32 टेस्ट खेल चुके हैं, जिसमें 108 चौकों और 12 छक्कों की मदद से कुल 2610 रन बनाए हैं. इस बीच साहा ने सिर्फ 9 वनडे खेले हैं, जिसमें केवल 41 रन ही बना पाएं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)