advertisement
महाराष्ट्र (Maharasthra) में 24 जनवरी से सभी स्कूल खोलने का फैसला राज्य सरकार ने लिया है. प्री-नर्सरी और 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को शुरू करने की अनुमति सीएम उद्धव ठाकरे ने दी है. टास्क फोर्स और अभिभावकों के संगठनों से शिक्षा विभाग की बैठक हुई. जिसके बाद शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने स्कूल शुरू करने का प्रस्ताव सीएम के सामने रखा था, जिसे कैबिनेट बैठक में मंजूर किया गया.
हालांकि कोविड की तीसरी लहर के बीच शुरू हो रहे स्कूलों के बारे में कई छात्र और अभिभावकों के मन में कई सवाल है जिसके जवाब क्विंट हिंदी आपको देगा.
कब खुलेंगे स्कूल?
24 जनवरी से राज्य के सभी स्कूलों को खोलने की मंजूरी मिल चुकी हैं. लेकिन स्थानीय जिला प्रशासन कोविड की जमीनी हालात पर अंतिम फैसला लेगा. मुंबई में BMC ने 24 जनवरी से स्कूल खोलने का निर्णय लिया है. लेकिन पुणे और औरंगाबाद जिले में फिलहाल स्कूल खोलने पर रोक रहेगी. इसी तरह हर जिले के डीएम और महानगर निगम कमिश्नर तय करेंगे कि स्कूल खुलेंगे या नहीं.
कैसे खोले जाएंगे स्कूल ?
कोविड प्रतिबंधों का पालन करते हुए स्कूल खोले जाएंगे. जिसमें स्कूल को मास्किंग की सख्ती, सोशल डिस्टेसिंग, सैनेटाइजेशन का ख्याल रखना होगा. क्लास में छात्रों की उपस्थिति रोटेशनल तरीके से रखने पर भी विचार होगा.
ऑनलाइन स्कूल का विकल्प होगा?
शिक्षा मंत्री ने साफ किया कि ऑफलाइन स्कूल खुलने को मंजूरी दी जा रही है. लेकिन फिर भी अभिभावकों के सहमति से ही बच्चों को स्कूल में भेजा जाएगा. ऐसे में बच्चे ऑन लाइन क्लास भी अटेंड कर सकते हैं.
क्या 15 से 18 आयु के बच्चों के लिए वैक्सिनेशन अनिवार्य होगा?
नहीं. फिलहाल 15 से 18 आयु के बच्चों का वैक्सिनेशन शुरू है. स्कूल शुरू होने पर स्कूलों में भी वैक्सिनेशन ड्राइव लेने पर सरकार काम कर रही हैं. हालांकि टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ का वैक्सिनेशन पूरा होना अनिवार्य होगा.
परीक्षा ऑनलाइन या ऑफ लाइन होगी?
परीक्षा के बारे में अभी कोई ठोस निर्णय नहीं लिया हैं. साल के अंत मे होने वाले एग्जाम के बारे में सही समय रहते कोविड की परिस्थिति के मुताबिक फैसला लिया जाएगा.
क्या स्पोर्ट्स या अन्य एक्टिविटीज शुरू होंगे?
नहीं. फिलहाल कोई भी स्पोर्ट्स या एक्स्ट्रा करिक्युलर एक्टिविटी पर रोक होगी.
कितने समय के लिए स्कूल चलेगा?
ज्यादा छात्र वाले स्कूलों में दो सत्र में क्लास होगी. एक सत्र का टाइमिंग 4 घंटे से ज्यादा नही होंगे. साथ ही 50 - 50 छात्र संख्या की उपस्थिति की व्यवस्था की जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)