फरीदाबाद के DCP विक्रम कपूर ने गोली मारकर की खुदकुशी

विक्रम कपूर फरीदाबाद के सेक्टर 30 में रहते थे, वो 2 साल पहले ही फरीदाबाद आए थे और 2020 में रिटायर होने वाले थे. 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
फरीदाबाद के डीसीपी ने दी अपनी जान
i
फरीदाबाद के डीसीपी ने दी अपनी जान
(फोटो: ANI)

advertisement

फरीदाबाद के डीसीपी विक्रम कपूर ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है. घटना बुधवार सुबह की है. खबरों के मुताबिक सुबह-सुबह विक्रम कपूर ने अपने सरकारी घर ही खुद को गोली मार ली. फिलहाल पुलिसे ने मौके पर पहुंच कर केस की जांच शुरू कर दी है. लेकिन अभी तक खुदकुशी की वजह का पता नहीं चल पाया है, मौके से सुसाइड नोट भी मिला है.

विक्रम कपूर फरीदाबाद के सेक्टर 30 में रहते थे, वो 2 साल पहले ही फरीदाबाद आए थे और 2020 में रिटायर होने वाले थे. 

फरीदाबाद के पुलिस के पीआरओ ने बताया कि मौके से सुसाइड नोट मिला है, इस सुसाइड नोट में एक इंस्पेक्टर और एक शख्स का जिक्र किया गया है. डीसीपी के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डीसीपी विक्रम कपूर ने बुधवार सुबह अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से सीधे अपने मुंह में गोली मारी, उनकी पत्नी उस वक्त बाथरुम में थी, जबतक वो बाहर निकली विक्रम कपूर की मौत हो चुकी थी. विक्रम अंबाला के रहने वाले थे.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में स्कूल के सफाईकर्मी ने किया 5 साल की बच्ची से रेप,अरेस्ट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Aug 2019,12:50 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT