advertisement
बुलढ़ाणा जिले में एक किसान ने मंत्रियों की मौजूदगी में जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की. किसान बिजली का कनेक्शन न दिए जाने से परेशान था.
वडोदा गांव के रहने वाले इश्वर सुपराव खराते शनिवार को एक एग्रीकल्चर प्रदर्शनी में मलकापुर तहसील पहुंचे थे. यहां गृह राज्य मंत्री रंजीत पाटिल और डिस्ट्रिक्ट गार्जियन मिनिस्टर मदन येरावर भी आए थे.
इसके बाद खराते ने एक जहरीला पदार्थ खा लिया. इसके बाद खराते को पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस ने उन्हें तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया. एक अधिकारी के मुताबिक फिलहाल खराते की हालत खतरे से बाहर है. पुलिस ने पूरे मामले की जांच भी शुरू कर दी है.
महाराष्ट्र के लोगों के लिए बुरी खबर है. मॉनसून में और देरी हो सकती है. इसे आप ‘वायु’ तूफान का साइड इफेक्ट कह सकते हैं. देरी कितनी होगी इसे समझाने के लिए हम पहले आपको मॉनसून का टाइम टेबल समझाते हैं. देश में मॉनसून सबसे पहले केरल में आता है. 1 जून को. इस बार 8 जून को आया है.
महाराष्ट्र में मॉनसून 12 जून तक आता है, लेकिन इस बार अब तक कोई अता पता नहीं है. ‘वायु’ तूफान के कारण मॉनसून में आने में 2 हफ्ते की और देरी हो सकती है. यानी पहले जो मॉनसून 15-16 जून को आना था उसमें 25-26 तारीख तक की देरी हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक तूफान समुद्र के ऊपर बने बादलों को भी सोख सकता है.
पढ़ें ये भी: महाराष्ट्र: आसमान से बरस रही आग, फडणवीस सरकार के लिए अग्निपरीक्षा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)