Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मध्य प्रदेश: कलेक्टर के पैरों पर गिरा किसान, वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश: कलेक्टर के पैरों पर गिरा किसान, वीडियो वायरल

वीडियो वायरल होने के बाद आई प्रशासन की सफाई

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Published:
ट्रांसफार्मर लगाने के लिए कलेक्टर के पैरों में गिरा किसान, वीडियो वायरल 
i
ट्रांसफार्मर लगाने के लिए कलेक्टर के पैरों में गिरा किसान, वीडियो वायरल 
(फोटोः Twitter)

advertisement

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में एक किसान जिला कलेक्टर के पैरों पर गिरकर ट्रांसफॉर्मर लगवाए जाने की गुहार लगाता दिख रहा है. बताया जा रहा है कि किसान खेत के लिए बिजली कंपनी के अधिकारियों द्वारा ट्रांसफॉर्मर न लगाए जाने की शिकायत करने पहुंचा था.

वीडियो में किसान जिला कलेक्टर अनुग्रह पी और उनके सुरक्षाकर्मियों के पैरों पर लेटकर गुहार लगाता दिख रहा है.

क्या है पूरा मामला

पैरों पर लेटकर गुहार लगाने की यह घटना शुक्रवार को हुई थी. शिवपुरी जिले के रन्नौद क्षेत्र के अजि‍त जाटव ने शुक्रवार को कलेक्टर और उनके सुरक्षाकर्मी के पैरों पर लेटकर यह शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने छह महीने पहले बिजली कंपनी के सुपरवाइजर के पास पूरा पैसा जमा करा दिया है. इसके बाद भी उसके खेत में ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया है और उसे बिजली कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है.

गांव से अपनी शिकायत लेकर आए किसान अजि‍त जाटव को जिला मुख्यालय पर कई घंटों तक अधिकारियों के सामने अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए इंतजार करना पड़ा. जब कलेक्टर अनुग्रह पी भोजन अवकाश के लिए दफ्तर से अपने घर के लिए सरकारी वाहन से जाने लगीं, तो परेशान किसान ने कलेक्टर और उनके सुरक्षाकर्मी के पैर पकड़ लिए और अपनी समस्या बताई.  

कलेक्टर ने परेशान किसान की कुछ मिनट समस्या सुनी और आश्वासन देकर चलता कर दिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन की सफाई

इसके बाद परेशान किसान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया, जिसके बाद अब जिला प्रशासन सफाई देने के लिए उतर आया है. जिला प्रशासन की ओर से अधिकारियों का कहना है कि परेशान किसान को बिजली कनेक्शन दे दिया गया है.

प्रशासन का कहना है कि बिजली कंपनी के रन्नौद वितरण केन्द्र के किसान अजि‍त जाटव का रिकॉर्ड के मुताबिक वरिष्ठतम क्रम में नाम होने के कारण रविवार को बिजली कनेक्शन दे दिया गया. बिजली कंपनी के महाप्रबंधक आरके अग्रवाल ने बताया कि किसान को बिजली कनेक्शन दे दिया गया है.

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कृषक अनुदान योजना में किसान अजि‍त जाटव द्वारा 5 हॉर्सपावर के पम्प कनेक्शन लेने के लिए 14 अगस्त, 2018 को राशि जमा कराई गई थी. अग्रवाल ने बताया कि अजि‍त जाटव ने कनेक्शन न मिलने के जो आरोप लगाए थे, वे निराधार पाए गए. जांच में पाया गया कि किसान को कनेक्शन दिया जा चुका है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT