advertisement
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के नेता वीएम सिंह ने आंदोलन खत्म करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि उन्होंने ये आंदोलन किसानों की मांगो लेकर लेकर शुरू किया था, लेकिन अब इसका रूप बदल चुका है. इसीलिए अब इन लोगों का साथ नहीं देना चाहते हैं. वीएम सिंह ने इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत पर भी जमकर हमला बोला.
किसान नेता वीएम सिंह ने राकेश टिकैत पर हमला बोलते हुए कहा कि, “उन्होंने सरकार के सामने किसानों के हित में कोई बात नहीं उठाई. हम सिर्फ समर्थन देते रहे और कोई वहां नेता बनते रहे, ये हमारा काम नहीं है. मैं बड़े दर्द से कहता हूं कि आंदोलन खड़ा करने का काम वीएम सिंह का था. हम इसलिए नहीं आए थे कि देश को अपने आप को और 26 जनवरी को बदनाम करें. हम इसलिए आए हैं क्योंकि जब वापस जाएं तो धान का पूरा रेट मिले, गन्ने का रेट मिले, एमएसपी मिले.”
वीएम सिंह ने कहा कि, हमारे सभी साथी आज-कल में यहां से निकल जाएंगे. उन्होंने कहा कि, हर हिंदुस्तानी को ये फैसला लेना होगा कि कोई ऐसी चीज न हो, जिसमें आंदोलन को ठेस पहुंचे, जिसमें किसान और हिंदुस्तान को ठेस पहुंचे. मैंने अपने साथियों के साथ चार मीटिंग की हैं, जिसके बाद राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने ये फैसला लिया. वीएम सिंह ने कहा कि, उत्तर प्रदेश के किसानों को कहना चाहता हूं कि जितना इस साल धान बिका है, उससे दोगुना अगले साल बिकेगा. इसके लिए लगातार संघर्ष जारी रहेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)