Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019किसान आंदोलन:‘चक्का जाम’ का कहां कैसा रहा असर,देशभर से 10 तस्वीरें

किसान आंदोलन:‘चक्का जाम’ का कहां कैसा रहा असर,देशभर से 10 तस्वीरें

प्रदर्शनकारी किसानों ने कई राष्ट्रीय और राजकीय राजमार्ग को 3 घंटे के लिए ब्लॉक किया

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
शनिवार को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक देश के कई हिस्सों में हुआ ‘चक्का जाम’
i
शनिवार को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक देश के कई हिस्सों में हुआ ‘चक्का जाम’
(फोटो: Altered by Quint Hindi)

advertisement

केंद्र के 3 नए कृषि कानूनों को वापस लिए जाने समेत बाकी मांगों के साथ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने शनिवार को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक देश के कई हिस्सों में 'चक्का जाम' किया.

इस दौरान किसानों ने जम्मू-पठानकोट हाईवे, अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाईवे, शाहजहांपुर (राजस्थान-हरियाणा) बॉर्डर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग समेत कई राष्ट्रीय और राजकीय राजमार्ग को ब्लॉक कर दिया.

‘चक्का जाम’ से जुड़ी 10 तस्वीरें

पटियाला, पंजाब: कई किसान संगठनों ने धरेरी जाटान टोल प्लाजा ब्लॉक किया

(फोटो: PTI)

पटना, बिहार: जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने NH-30 ब्लॉक किया

(फोटो: PTI)

कराड, महाराष्ट्र: पुलिस ने 'चक्का जाम' का समर्थन कर रहे प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया

(फोटो: PTI)

विजाग, आंध्र प्रदेश: कई ट्रेड यूनियनों ने किसानों के समर्थन में प्रदर्शन किया

(फोटो: PTI)

शिमला, हिमाचल प्रदेश: CITU कार्यकर्ताओं ने किसानों के समर्थन में प्रदर्शन किया

(फोटो: PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गुरुग्राम, हरियाणा: 'चक्का जाम' की वजह से गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिला

(फोटो: PTI)

दिल्ली: पुलिस ने शहीदी पार्क इलाके में किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया

(फोटो: PTI)

रांची, झारखंड: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन किया

(फोटो: PTI)

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कड़ी रही सुरक्षा व्यवस्था, गाजीपुर बॉर्डर से एक तस्वीर

(फोटो: PTI)

'चक्का जाम' के दौरान KMP हाईवे से एक तस्वीर

(फोटो: शादाब मोइज़ी/क्विंट हिंदी)
प्रदर्शनकारी किसान संगठनों ने सोमवार को ऐलान किया था कि प्रदर्शन स्थलों के आसपास के इलाकों में इंटरनेट पर पाबंदी लगाने, अधिकारियों द्वारा कथित रूप से प्रताड़ित किए जाने और बाकी मुद्दों को लेकर वे शनिवार को देशव्यापी ‘चक्का जाम’ करेंगे.

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा था कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में चक्का जाम नहीं होगा, लेकिन इन दोनों राज्यों के किसानों को किसी भी समय दिल्ली बुलाया जा सकता है. इसके अलावा संयुक्त किसान मोर्चा ने एक बयान में कहा था, ‘‘दिल्ली के अंदर चक्का जाम नहीं होगा क्योंकि प्रदर्शन के सभी स्थल पहले से ही चक्का जाम मोड में हैं. दिल्ली में प्रवेश के सभी मार्ग खुले रहेंगे, केवल वही मार्ग बंद रहेंगे, जहां किसानों का प्रदर्शन चल रहा है.’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT