Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर आज रात तक इंटरनेट सस्पेंड

सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर आज रात तक इंटरनेट सस्पेंड

कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है.

द क्विंट
भारत
Updated:
(फोटो: क्विंट)
i
null
(फोटो: क्विंट)

advertisement

कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. संयुक्त किसान मोर्चा ने 6 फरवरी को चक्का जाम का आह्वान किया है, हालांकि चक्का जाम को लेकर मोर्चा की तरफ से कुछ बातें साफ की गई हैं, "जिसमें पहला की दिल्ली की सीमा के अंदर कोई चक्का जाम प्रोग्राम नहीं होगा,. संयुक्त किसान मोर्चा ने 6 फरवरी को होने वाले चक्का जाम पर कुछ महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किए हैं, जिसमें देश भर में राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक जाम किया जाएगा.

किसानों का चक्का जाम आज

दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चक्का जाम

दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर आज रात तक इंटरनेट सस्पेंड

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर आज रात तक के लिए इंटरनेट सस्पेंड करने का आदेश दिया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि 6 फरवरी की रात तक इंटरनेट बंद किया गया है. तीनों ही बॉर्डर पर किसान प्रदर्शन चल रहा है.

गुवाहाटी: कई राजनीतिक दलों और संगठनों ने किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन किया

कर्नाटक: किसान संगठनों द्वारा आज देशभर में चक्का जाम के आह्वान पर किसानों ने बनकापुर टोल पर और टोल के पास नेशनल हाइवे पर चक्का जाम किया

पंजाब और हरियाणा में किसानों ने शनिवार को तीन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की अपनी मांग को लेकर देशव्यापी 'चक्का जाम' किए जाने के एक हिस्से के रूप में राज्य और राष्ट्रीय राजमार्गो पर जाम लगाए रखा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि एम्बुलेंस और स्कूल बस जैसी आपातकालीन और आवश्यक सेवाओं पर रोक नहीं लगाई जाएगी। दोनों राज्यों में से कहीं से भी हिंसा की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है

दिल्ली बॉर्डर पर किसान

राकेश टिकैत ने कहा-शांतिपूर्ण चक्का जाम

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि आज चक्का जाम हर जगह शांतिपूर्ण ढंग से किया जा रहा है, अगर कोई भी अप्रिय घटना होती है तो दंड दिया जाएगा

मेट्रो बंद

किसानों द्वारा घोषित 'चक्का जाम' के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआसी) ने एहतियात के तौर पर मध्य और उत्तरी दिल्ली के कम से कम आठ मेट्रो स्टेशनों के फाटकों को बंद कर दिया है, अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से किए गए ट्वीट में डीएमआरसी ने कहा, "सिक्योरिटी अपडेट : मंडी हाउस, आईटीओ और दिल्ली गेट के प्रवेश और निकास द्वार बंद हैं"

राहुल ने किसानों के चक्का जाम को दिया समर्थन

तीन कृषि कानून के विरोध में किसानों के तीन घंटे के चक्का जाम को कांग्रेस ने समर्थन दिया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, " अन्नदाता का शांतिपूर्ण सत्याग्रह देशहित में है- ये तीन कानून सिर्फ, किसान-मजदूर के लिए ही नहीं, जनता व देश के लिए भी घातक हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चक्का जाम के आह्वान पर किसानों ने अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर चक्का जाम किया

जम्मू-कश्मीर: किसान संगठनों द्वारा आज देशभर में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चक्का जाम के आह्वान पर किसानों ने जम्मू-पठानकोट हाईवे पर चक्का जाम किया

मंडी हाउस, ITO, दिल्ली गेट, लाल किला, जामा मस्जिद, जनपथ, केंद्रीय सचिवालय और विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन के गेट बंद कर दिए गए हैं.

सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा के स्पेशल इंतजाम किए हैं.

दिल्ली पुलिस ने सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा के स्पेशल इंतजाम किए हैं. मंडी हाउस, ITO सहित तीन मेट्रो गेट बंद

ITO पर भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात

दिल्ली के ITO पर भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किया गया है. किसान संगठन देशभर में आज दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चक्का जाम करेंगे.

दिल्ली में अलर्ट

राजधानी दिल्ली में करीब 50 हजार पुलिस बल तैनात है. कई मेट्रो स्टेशन पर हाई अलर्ट है. 26 जनवरी के दिन हुई हिंसा को लेकर पुलिस इस बार कोई भी ढिलाई बरतने के मूड में नहीं है. दिल्ली पुलिस ने सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा के स्पेशल इंतजाम किए हैं.

कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों ने आज देशभर में चक्का जाम का आह्वान किया है.इसको देखते हुए टीकरी बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

देशभर में आज चक्का जाम के आह्वान को देखते हुए गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

किसानों ने आज देशभर में चक्का जाम का आह्वान किया गया है, इसको देखते हुए लाल किला पर सुरक्षाबल तैनात किया गया है.

चक्का जाम के दौरान, इमरजेंसी और आवश्यक सेवाओं जैसे एम्बुलेंस, स्कूल बस आदि को नहीं रोका जाएगा, साथ ही चक्का जाम पूरी तरह से शांतिपूर्ण और अहिंसक रहेगा, मोर्चा की तरफ से प्रदर्शनकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि, "वे इस कार्यक्रम के दौरान किसी भी अधिकारी, कर्मचारियों या आम नागरिकों के साथ किसी भी टकराव में शामिल न हों।"

"3 बजकर 1 मिनट पर हॉर्न बजाकर, किसानों को एकता का संकेत देते हुए, चक्का जाम कार्यक्रम संपन्न होगा। हम जनता से भी अपील करते हैं कि वे अन्न दाता के साथ अपना समर्थन और एकजुटता व्यक्त करने के लिए इस कार्यक्रम में शामिल हों.

Published: 06 Feb 2021,08:07 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT