Home News India केंद्र के खिलाफ फिर सड़कों पर उतरे किसान- प्रदर्शन की 10 तस्वीरें
केंद्र के खिलाफ फिर सड़कों पर उतरे किसान- प्रदर्शन की 10 तस्वीरें
दिल्ली की सीमाओं और अन्य राज्यों में किसानों ने मनाया काला दिवस
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन किया
(फोटो: PTI)
✕
advertisement
दिल्ली की सीमाओं पर पिछले साल नवंबर से किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं. मांग है कि केंद्र सरकार तीनों विवादित कृषि कानूनों को रद्द करे. अब इस आंदोलन के 6 महीने पूरे होने पर किसान संगठनों ने दिल्ली के बॉर्डर समेत अन्य जगहों पर काला दिवस मनाया. इस दौरान संयुक्त किसान मोर्चा के किसानों ने काली पगड़ी और काले झंडे लहराकर सरकार का विरोध किया. इन तस्वीरों के जरिए किसानों के इस विरोध प्रदर्शन को देखिए.
सिंघु बॉर्डर पर काले झंडे लेकर विरोध प्रदर्शन करते राकेश टिकेत किसानों के प्रदर्शन के लिए गाजीपुर इलाके में तैनात पुलिसबलदिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करते किसानप्रदर्शन के दौरान बीकेयू नेता राकेश टिकैत और पुलिस अधिकारियों के बीच हल्की धक्का मुक्की हुईकाले झंडे और काली पगड़ी पहनकर विरोध करते किसानपंजाब के पटियाला से तमाम किसान संगठनों ने सीएम अमरिंदर सिंह के आवास तक मार्च निकालासिंघु बॉर्डर पर किसान केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुएपंजाब के अमृतसर में किसानों ने कृषि कानूनों की प्रतियां जलाईं और काले झंडे दिखाएबुलंदशहर में किसानों ने कुछ इस तरह से काला दिवस मनायाकिसानों के आंदोलन को देखते हुए पुलिस ने सड़कों पर कंटीली तारें और बैरिकेड लगाए थे