advertisement
संविधान दिवस के मौके पर देश के हजारों किसानों ने दिल्ली चलो आंदोलन का आह्वाहन किया. केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में हजारों किसान दिल्ली की सीमाओं तक पहुंचे, लेकिन उन्हें वहां रोक दिया गया. करीब 24 घंटे से ज्यादा वक्त तक वाटर कैनन, आंसू गैस और लाठियां झेलने के बाद अब आखिरकार किसानों को राजधानी में घुसने की इजाजत मिली है. किसान अब बुराड़ी के निरंकारी मैदान में प्रदर्शन कर रहे हैं.
किसानों का प्रदर्शन
3 कृषि कानून का विरोध
केंद्र सरकार से नाराज किसान
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
पुलिस से झड़प होने के बाद सैकड़ों किसान सिंघु बॉर्डर (दिल्ली-हरियाणा) पर डटे हुए हैं. उनका कहना है कि वो 6 महीने का राशन साथ लेकर चले हैं.
पंजाब और हरियाणा के बॉर्डर से अब पुलिस ने बैरिकेडिंग हटाना शुरू कर दिया है. अंबाला के एसपी का कहना है कि अब प्रदर्शन की इजाजत मिलने के बाद किसी भी किसान को नहीं रोका जाएगा.
हिरयाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि केंद्र हर मदद के लिए तैयार है. किसान आंदोलन से नहीं बल्कि बातचीत के तरीके से केंद्र सरकार तक अपनी बात पहुंचाएं.
किसान प्रदर्शनकारियों ने इजाजत मिलने के बाद अब दिल्ली में प्रवेश करना शुरू कर दिया है. सैकड़ों की संख्या में किसान बुराड़ी के निरंकारी मैदान में पहुंच रहे हैं.
उत्तर प्रदेश: बागपत में किसानों ने दिल्ली चलो आंदोलन के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया और सड़क ब्लॉक की.
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को एक बार फिर दोहराया कि प्रदर्शनकारी किसानों की आवाज को अनिश्चित काल के लिए नहीं दबाया जा सकता है और केंद्र को उनसे बातचीत शुरू करनी चाहिए. मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल ने अमरिंदर सिंह के हवाले से एक ट्वीट कर कहा, "किसानों की आवाज को अनिश्चितकाल के लिए हल्के में नहीं लिया जा सकता है। दिल्ली की सीमाओं पर तनावपूर्ण स्थिति को टालने के लिए केंद्र को तुरंत किसान यूनियन नेताओं के साथ बातचीत शुरू करनी चाहिए"
सिंधू बॉर्डर पर बवाल जारी
दिल्ली-बहादुरगढ़ राजमार्ग के पास टिकरी बॉर्डर पर किसानों के विरोध मार्च को तितर-बितर करने के लिए दिल्ली पुलिस को वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले का सहारा लेना पड़ा. इसके बाद कृषि बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे और दिल्ली में प्रवेश करना चाह रहे किसानों और सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष शुरू हो गया.
टिकरी सीमा पर कई किसानों को अर्धसैनिक बल और दिल्ली पुलिस के सुरक्षा घेरे को तोड़ने की कोशिश करते देखा गया, वहीं सुरक्षा बल आंसू गैस से लैस बंदूकों और अन्य उपायों के साथ मार्च को रोकते हुए देखे गए.
हरियाणा: सिरसा में डबवाली पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर किसानों ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान सड़क पर लगे पुलिस बैरिकेड को नुकसान पहुंचाया और उन्हें रास्ते से हटा दिया. स्टेडियमों को अस्थाई जेल में बदलने की दिल्ली पुलिस की मांग को दिल्ली सरकार ने अस्वीकार किया.
भिवानी के मूढाल में बैरियर पर सड़क दुर्घटना हुई है. ट्रक ने दिल्ली कूच कर रहे ट्रैक्टर ट्राली को पीछे से टक्कर मारी. जिससे ट्रैक्टर-ट्राली में सवार 40 वर्षीय तनना सिह की मौत हो गई है. तनना सिंह पंजाब के खयाली चहला वाली जिला मानसा थाना चनीर(पंजाब) का रहने वाला बताया जा रहा है. डेड बॉडी बीच रास्ते में ही पड़ी है, किसानों ने पुलिस को डेड बॉडी कब्जे में नही लेने दिया.
हरियाणा: कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करने के लिए किसान सोनीपत से अपने ट्रैक्टरों और गाड़ियों से दिल्ली की तरफ बढ़ रहे हैं.
उत्तर प्रदेश: नए कृषि कानूनों के खिलाफ मथुरा में प्रदर्शन कर रहे कुछ किसान प्रदर्शनकारियों को सड़क पर जाम लगाने के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया.
पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने केंद्र से अपील की है कि वो दिल्ली की सीमाओं पर तनावपूर्ण स्थिति को शांत करने के लिए तुरंत किसान यूनियनों से बातचीत की शुरुआत करे.
सिरसा में कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन 'दिल्ली चलो आंदोलन' के तहत दिल्ली की तरफ बढ़ रहा है.
दिल्ली में कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने आ रहे किसानों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बल सिंघु बॉर्डर पर आंसू गैस का इस्तेमाल कर रहे हैं.
कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली आने के लिए टिकरी बॉर्डर पर इकट्ठा हुए किसान. किसानों को दिल्ली में आने से रोकने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किया गया है.
कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करने आ रहे किसानों और सुरक्षा बलों की टिकरी बॉर्डर पर झड़प हुई.
SP, अंबाला, हरियाणा राजेश कालिया ने बताया-
हमने शंभू बॉर्डर को पूरी तरह से बंद रखा हुआ है, आज हमें जानकारी मिली है कि पंजाब से भारी मात्रा में किसान संगठन जो कल नहीं जा पाए थे वो आज यहां से जाने की कोशिश करेंगे. हम आज भी कोशिश करेंगे कि वो यहां से दिल्ली की ओर कूच न कर सकें.
किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने दिल्ली सरकार से 9 स्टेडियमों को अस्थायी जेलों में तब्दील करने की अनुमति मांगी.
किसानों के दिल्ली चलो आंदोलन को देखते हुए दिल्ली जाने वाले सभी गाड़ियों की जांच की जा रही है, जिससे दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर लंबा जाम लग गया है.
हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर पर किसानों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. किसान विरोध प्रदर्शन करते हुए दिल्ली सीमा में आने की कोशिश कर रहे थे.