मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019किसान आंदोलन: BJP की तैयारी और शरजील इमाम के पोस्टर- बड़ी बातें

किसान आंदोलन: BJP की तैयारी और शरजील इमाम के पोस्टर- बड़ी बातें

सरकार ने कहा- सुधार को तैयार, लेकिन बीजेपी करेगी देशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
सरकार ने कहा- सुधार को तैयार, लेकिन बीजेपी करेगी देशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस
i
सरकार ने कहा- सुधार को तैयार, लेकिन बीजेपी करेगी देशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस
(फोटो: PTI)

advertisement

किसान आंदोलन को लेकर अब सरकार का रुख साफ हो चुका है, सरकार किसी भी हाल में कृषि कानूनों को वापस नहीं लेने वाली है. इसके लिए कृषि मंत्री की बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस के अलावा कई मोर्चों पर तैयारी भी शुरू हो चुकी है. वहीं दूसरी तरफ किसानों ने भी ठान लिया है कि वो पीछे नहीं हटेंगे और दिल्ली को पूरी तरह चोक करने की चेतावनी दी जा रही है. यहां तक कि मामला अब सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच चुका है. जानिए किसान आंदोलन को लेकर कुछ ऐसे ही बड़े अपडेट.

सबसे पहले आपको किसानों के मौजूदा रुख के बारे में बता देते हैं. किसान अब किसी भी हाल में दिल्ली से जाने के लिए तैयार नहीं हैं. किसानों ने आगे की पूरी तैयारी भी कर ली है. शनिवार 12 दिसंबर को किसानों ने दिल्ली-जयपुर हाईवे, आगरा-दिल्ली हाईवे बंद करने, बीजेपी नेताओं के घर-दफ्तरों का घेराव, अडानी-अंबानी के खिलाफ प्रदर्शन और ऐसे ही कई कार्यक्रम रखे हैं. साफ कहा जा रहा है कि धीरे-धीरे दिल्ली की सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया जाएगा. किसानों का कहना है कि अगर सरकार ने प्रस्ताव के जरिए माना है कि कानून में इतनी खामिया हैं तो फिर इन्हें वापस क्यों नहीं लिया जा रहा है. साथ ही एमएसपी को लेकर भी कानून की मांग की जा रही है.

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला

किसानों और कृषि कानूनों का ये मसला अब एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच चुका है. हालांकि ये पहली याचिका नहीं है. इससे पहले भी इन कानूनों के खिलाफ याचिकाएं दायर हो चुकी हैं. लेकिन अब किसान संगठन बीकेयू (भानू) ने याचिका दायर कर कहा है कि ये तीनों कानून किसान विरोधी हैं, इसीलिए इन्हें वापस लिया जाना चाहिए.

सरकार कर रही सुधार की बात, लेकिन बीजेपी का कैंपेन

अब सरकार की बात करते हैं. सरकार का रुख कानूनों पर ये है कि वो संशोधन के लिए तैयार हैं, लेकिन कानून वापस नहीं लिए जाएंगे. केंद्रीय कृषिमंत्री ने साफ किया है कि वो अब भी फेरबदल के लिए तैयार हैं, यानी जिन मामलों में किसानों को समस्या है, उन्हें कानून से हटा दिया जाएगा या फिर नए विकल्प दिए जाएंगे. केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि वो सुधारों के लिए तैयार हैं और किसानों को अपना आंदोलन वापस लेना चाहिए. क्योंकि इससे उन्हें खुद और दिल्ली की जनता को भी समस्या हो रही है.

एक तरफ सरकार बातचीत की बात कर रही है, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने इस आंदोलन को लेकर पूरी तैयारी कर ली है. बीजेपी कृषि कानूनों को लेकर बड़ा अभियान चलाएगी. कृषि कानूनों पर देश के सभी जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस और चौपाल आयोजित की जाएंगीं. बताया गया है कि आने वाले दिनों में 700 प्रेस कॉन्फ्रेंस और 700 चौपाल आयोजित की जाएंगीं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

किसान आंदोलन में शरजील-उमर खालिद के पोस्टर

किसान आंदोलन के पहले खालिस्तान से तार जोड़े गए थे, आज भी कई खालिस्तानी झंडे वाली फेक तस्वीरें आपको सोशल मीडिया पर तैरती नजर आ जाएंगीं. लेकिन अब इस आंदोलन से एक और विवाद जुड़ गया है. टिकरी बॉर्डर पर किसान पिछले दो हफ्ते से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन इसी जगह एक पोस्टर लगाया गया, जिसमें देशद्रोह के आरोप में जेल गए शरजील इमाम और उमर खालिद समेत कई लोगों की तस्वीरें लगाई गई हैं और इनकी रिहाई की मांग की गई है.

अब इन पोस्टरों के जरिए एक बार फिर सरकार को आंदोलन पर सवाल खड़े करने का मौका मिल गया.

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि ये आखिर किसानों का मुद्दा कैसे हो सकता है. उन्होंने किसान संगठनों को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें खुद को इससे दूर रखना चाहिए. वहीं कुछ किसान नेताओं का कहना है कि ये सरकार की साजिश है. कहा गया कि ये किसान आंदोलन को विफल करने के लिए किया जा रहा है.

बता दें कि किसान आंदोलन को लेकर हर प्रदर्शन की तरह अब जमकर गलत खबरें फैलाई जा रही हैं. कई फेसबुक पेज पर किसान आंदोलन को कभी कांग्रेस का आंदोलन बताया जा रहा है तो कुछ लोगों ने किसानों को ही नकली करार दे दिया है. कुल मिलाकर आंदोलन को कमजोर करने के लिए सोशल मीडिया पर भी जोरदार अभियान छिड़ा है.

पवार की सरकार को सलाह

अब भले ही किसानों के इस आंदोलन को अब कई अलग-अलग रंग दिए जा रहे हों, लेकिन विपक्ष लगातार सरकार पर दबाव बना रहा है. विपक्ष के एक्टिव होने के बाद सरकार ये भी कह रही है कि उसने किसानों के आंदोलन को हाईजैक कर लिया है. इसी बीच राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपने वाले एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि सरकार को किसानों के सब्र का इंतेहान नहीं लेना चाहिए. उन्होंने सरकार को चेताया कि अगर समय रहते फैसला नहीं लिया गया तो दिल्ली और उसकी सीमाओं पर चल रहा ये आंदोलन और ज्यादा फैल सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT