Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हरियाणा:धान खरीद में देरी पर फूटा किसानों का गुस्सा,CM खट्टर के घर का घेराव किया

हरियाणा:धान खरीद में देरी पर फूटा किसानों का गुस्सा,CM खट्टर के घर का घेराव किया

Farmers Protest: पुलिस ने पंचकूला में किसानों पर चलाई लाठियां

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>करनाल में पुलिस और किसान आमने-सामने&nbsp;</p></div>
i

करनाल में पुलिस और किसान आमने-सामने 

(फोटो- एक्सेस बाई क्विंट)

advertisement

जब हरियाणा (Haryana) सरकार पहले से ही विवादास्पद कृषि कानूनों पर किसानों के गुस्से का सामना कर रही है, उसने अब धान की खरीद (Paddy procurement delay) की तारिख को आगे बढ़ाने के अपने फैसले पर विरोध प्रदर्शन को न्योता दिया है.

एक हजार से अधिक किसान विवादास्पद कृषि कानूनों के विरोध में नारेबाजी और झंडे लहराते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री एमएल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) के करनाल आवास के बाहर इकट्ठा हुए. किसानों ने इसके लिए पुलिस बैरिकेड्स को ट्रैक्टर से तोड़ा.

पुलिस ने किसानों के खिलाफ वॉटर कैनन का इस्तेमाल कर उन्हें रोकने की नाकाम कोशिश की. प्रदर्शनकारियों ने राज्य में धान की खरीद शुरू होने तक मुख्यमंत्री आवास का “अनिश्चित काल तक” घेराव करने की धमकी दी है.

किसान राज्य के कुछ हिस्सों में अनाज मंडियों के अंदर और कई जिलों में सत्ताधारी बीजेपी-जननायक जनता पार्टी गठबंधन के विधायकों के आवासों के बाहर भी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

गौरतलब है कि शुक्रवार, 1 अक्टूबर को किसान नेता राकेश टिकैत ने धान की खरीद समय पर शुरू करने के लिए केंद्र पर दबाव बनाने को पंजाब में जिला कलेक्ट्रेट के मुख्यालय सहित हरियाणा और पंजाब में विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी थी.

पंचकूला में पुलिस ने किसानों पर किया लाठीचार्ज

पंचकूला में चंडीमंदिर टोल प्लाजा पर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस ने बल का प्रयोग. यहां भी धान की खरीद शुरू नहीं करने को लेकर सड़कों पर उतरे थे किसान. ट्रैक्टर से पुलिस बैरिकेटिंग तोड़ने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया.

किसान नेता गुरनाम चढूनी ने चेतावनी जारी की थी जिसके बाद पुलिस विभाग ने सुरक्षा के मद्देनकर पंचकुला एंट्री प्वाइंट पर बैरिकेटिंग कर फोर्स की तैनाती की थी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्यों नाराज हैं किसान ?

हरियाणा सरकार हाल ही में हुई बरसात के कारण नमी और फसल के सही से न पके होने का हवाला देकर तारीख बढ़ाने का पत्र जारी कर चुकी है.

सबसे पहले धान की खरीद 25 सितंबर से शुरू होने वाली थी, लेकिन बाद में इसे 1 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. हालांकि इसे 10 और दिनों के लिए टाल दिया गया था, जब केंद्र सरकार ने गुरुवार को हरियाणा और पंजाब को पत्र लिखकर 11 अक्टूबर से खरीद की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 02 Oct 2021,04:17 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT