advertisement
26 जनवरी को किसानों की ट्रेक्टर परेड ने दिल्ली की सड़कों पर कब्जा कर लिया. दिल्ली की सड़कों पर हर तरफ किसान ही किसान दिखाई दिए. किसानों के इस जमावड़े ने 32 साल पहले हुए इसी तरह के आंदोलन की याद दिला दी. तब किसानों ने दिल्ली के विजय चौक से लेकर इंडिया गेट पर कब्जा कर लिया था.
बात 25 अक्टूबर 1988 की है. पश्चिमी उत्तरप्रदेश के किसानों ने फसलों के उचित मूल्य, बिजली बिल को कम करने जैसी 35 सूत्रीय मांगों को लेकर दिल्ली कूच कर दिया था. प्रशासन ने किसानों को रोकने के लिए लोनी बॉर्डर पर फायरिंग कर दी जिसमे 2 किसानों की मौत हो गई. इससे किसानों का गुस्सा भड़क गया.
उस वक्त बोट क्लब में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के आयोजन की तैयारियां चल रही थी. किसानों ने आयोजन के लिए बने मंच पर ही कब्जा कर लिया था. किसानों ने अपने ट्रैक्टर और बैल गाड़ियां भी बोट क्लब में खड़े कर दी थीं. लाठीचार्ज के बाद भी किसान नहीं हटे तो सरकार को आयोजन स्थल ही बदलना पड़ा.
किसानों के उस आंदोलन का नेतृत्व महेंद्र सिहं टिकैत कर रहे थे. उन्हें किसानों का मसीहा कहा जाता है. किसानों के बीच उनकी लोकप्रियता इस कदर थी कि उनकी एक आवाज़ पर ही लाखों किसान इकट्ठा हो जाते थे. अभी दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के प्रवक्ता राकेश टिकैत उन्हीं के बेटे है. मई 2011 में महेंद्र सिंह टिकैत का निधन हो गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)