advertisement
मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार को चेतावनी दी है. मलिक ने एक कार्यक्रम में कहा कि अगर किसानों को अपमानित कर दिल्ली से भेजा गया तो वो इस बात को 300 सालों तक नहीं भूलेंगे. इस दौरान मलिक ने ऑपरेशन ब्लू स्टार का भी जिक्र किया.
अपने गृहराज्य बागपत में एक सभा को संबोधित करते हुए मेघालय के राज्यपाल ने एक पत्रकार का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने जर्नलिस्ट से कहा कि वो प्रधानमंत्री को किसान आंदोलन के मुद्दे पर समझाएं. मलिक ने कहा,
मेघालय के राज्यपाल ने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि MSP को कानूनी मान्यता दे दी जाए. उन्होंने कहा कि अगर सरकार MSP को कानूनी मान्यता दे देती है तो बाकी सब वो देख लेंगे.
इस दौरान सत्यपाल मलिक ने ऑपरेशन ब्लू स्टार का भी जिक्र किया. मलिक ने इशारा किया कि सिखों का आंदोलन सरकार के लिए अच्छा नहीं साबित होगा.
सत्यपाल मलिक ने आगे कहा कि अरुण नेहरू ने जब इंदिरा गांधी से इसका कारण पूछा था, तो उन्होंने कहा था, "मैंने इनका अकाल तख्त तोड़ा है. ये मुझे छोड़ेंगे नहीं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)