Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"बोरे में डालकर पीटा": किसान के परिजनों का हरियाणा पुलिस पर आरोप- तस्वीरें आईं सामने

"बोरे में डालकर पीटा": किसान के परिजनों का हरियाणा पुलिस पर आरोप- तस्वीरें आईं सामने

Farmers Protest: घायल किसान प्रीतपाल सिंह को अब इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ भेज दिया गया है.

जसप्रीत सिंह
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>प्रीतपाल सिंह को कथित तौर पर पुलिस कार्रवाई के दौरान चोटें लगीं.</p></div>
i

प्रीतपाल सिंह को कथित तौर पर पुलिस कार्रवाई के दौरान चोटें लगीं.

(फोटो- अल्टर्ड बाई क्विंट)

advertisement

Farmers Protest: पंजाब और हरियाणा के बीच स्थित खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसान प्रीतपाल सिंह को कथित तौर पर पुलिस कार्रवाई के दौरान गंभीर चोटें लगीं. पहले उनका इलाज पीजीआईएमएस अस्पताल, रोहतक चल रहा था. इसके बाद उन्हें शनिवार, 24 फरवरी को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है, जहां उन्हें शाम 7 बजे के आसपास भर्ती कराया गया था.

घायल किसान प्रीतपाल पंजाब के संगरूर के नवागांव के रहने वाले हैं.

पंजाब के मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने इससे पहले शनिवार को अपने हरियाणा समकक्ष संजीव कौशल को पत्र लिखकर प्रीतपाल को "पंजाब सरकार द्वारा मुफ्त इलाज" के लिए सौंपने का अनुरोध किया था.

इससे पहले, आरोप लगे कि 21 फरवरी को खनौरी में संगरूर-जींद सीमा से एक प्रदर्शनकारी किसान का हरियाणा पुलिस ने कथित तौर पर "किडनैप" कर लिया था. इसके बाद हरियाणा पुलिस ने अपहरण के आरोपों का खंडन किया था, और घोषणा की थी कि एक घायल किसान, जिसकी पहचान प्रीत सिंह के रूप में हुई है, को रोहतक के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीजीआईएमएस) में भर्ती कराया गया था.

प्रीतपाल के भाई गुरजीत सिंह ने द क्विंट से पुष्टि की कि प्रीतपाल को शनिवार शाम करीब 7 बजे पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया जा रहा है.

किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा ने द क्विंट को बताया, "यह एक कठिन कानूनी लड़ाई थी. लेकिन अब उन्होंने हमें उसे पंजाब वापस ले जाने की अनुमति दे दी है. प्रीतपाल को अब पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है."

प्रीतपाल सिंह के साथ क्या हुआ?

मौजूदा किसान विरोध प्रदर्शन के दौरान, पंजाब के कई किसानों ने दोनों राज्यों को अलग करने वाली शंभू और खनौरी सीमाओं पर हरियाणा पुलिस द्वारा "क्रूर कार्रवाई" का आरोप लगाया है.

हरियाणा पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने दिल्ली जाने के लिए हरियाणा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले, रबर की गोलियों, छर्रों और पानी की बौछारों का सहारा लिया है.

किसानों ने पुलिस पर असली गोलियों के इस्तेमाल का भी आरोप लगाया है, जिसका पुलिस ने खंडन किया है. उनका आरोप है कि कथित तौर पर "गोली लगने" से 21 वर्षीय शुभकरण सिंह की मौत हुई.

उनका यह भी आरोप है कि 30 वर्षीय प्रीतपाल सिंह को 21 फरवरी को हरियाणा पुलिस बोरी में डालकर अपने साथ ले गए और उसे बहुत पीटा. उनका दावा है कि प्रीतपाल उस समय खनौरी सीमा पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पर 'लंगर' बांट रहा था.

द क्विंट से बात करते हुए प्रीतपाल के भाई गुरजीत सिंह ने दावा किया, "प्रीतपाल को हरियाणा पुलिस खनौरी बॉर्डर से ले गई थी. वे उसे उस तरफ (हरियाणा में) ले गए. उन्होंने उसे बोरी में डाल दिया और बेरहमी से पीटा."

"प्रीतपाल को कई गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस ने उसका जबड़ा, दांत तोड़ दिए. उसे बोरी में डालकर पीटा गया. उसका पैर टूट गया है. उसके हाथ टूट गए हैं. उसके सिर पर 8-10 टांके लगे हैं. ऐसा लग रहा है कि उसे लाठियों से पीटा गया है. उसकी गर्दन पर भी चोट है, जो संभवतः बोरी में बांधने के दौरान उसके सिर पर वार करने से लगी है."
गुरजीत सिंह, घायल किसान प्रीतपाल सिंह का भाई
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्विंट से बात करते हुए किसान नेता बलदेव सिंह ने जोर देकर कहा कि प्रीतपाल को हरियाणा से बाहर ले जाना जरूरी था.

"हरियाणा पुलिस ने उसका किडनैप कर लिया था. उन्होंने उसे पीटा और बाद में उसे पीजीआई रोहतक में भर्ती कराया. यहां उसकी देखभाल नहीं की जा रही थी. वे उसका ऑपरेशन नहीं कर रहे थे, उसे समय पर दवा नहीं दे रहे थे. उसे उचित भोजन भी नहीं दिया जा रहा था. हमें डर था कि अगर उसे रोहतक में रखा गया तो वह मर सकता है. इसलिए हमने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया ताकि उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया जा सके.''
बलदेव सिंह सिरसा, किसान नेता

हरियाणा पुलिस ने आरोपों को नकारा

इस बीच, हरियाणा पुलिस ने कहा है कि प्रीतपाल को पीजीआई रोहतक में उचित इलाज मिल रहा है. 21 फरवरी को एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में, हरियाणा पुलिस ने "किडनैपिंग" की "फर्जी खबर" का भी खंडन किया था. ट्वीट में कहा गया, "वह पूरी तरह से खतरे से बाहर हैं."

हालांकि, प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई के कारण, पंजाब के किसानों और प्रीतपाल के परिवार के बीच प्रीतपाल के इलाज को लेकर अभी भी आशंकाएं थीं.

इस मुद्दे पर एक राजनीतिक विवाद भी छिड़ गया था. शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार पर अपने ही निवासियों के अधिकारों की रक्षा नहीं करने का आरोप लगाया था.

23 फरवरी को पंजाबी में एक पोस्ट में SAD के बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने सीएम मान से हरियाणा पुलिस द्वारा "किडनैप" किए गए घायल किसान को वापस पंजाब लाने का आग्रह किया था.

प्रीतपाल पर हत्या का मामला भी दर्ज किया गया

गौरतलब है कि प्रीतपाल के खिलाफ हरियाणा पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत भी मामला दर्ज किया है. मजीठिया ने इसे ''सरासर धोखाधड़ी'' बताते हुए मामला वापस लेने की भी वकालत की.

पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने 23 फरवरी को प्रीतपाल की मेडिकल रिपोर्ट भी मांगी थी, जब उसके पिता दविंदर सिंह ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था और उसे पंजाब के एक अस्पताल में ट्रांसफर करने की मांग की थी.

पीजीआई रोहतक से रिपोर्ट मांगने के अलावा, जस्टिस हरकेश मनुजा की बेंच ने वारंट अधिकारी को यह निर्देश दिया था कि अगर प्रीतपाल को अवैध रूप से हिरासत में लिया गया है तो उसे रिहा किया जाए. मामले की अगली सुनवाई सोमवार, 26 फरवरी को होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT