advertisement
केंद्र के 3 नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओं ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रस्तावित दिल्ली में 'किसान गणतंत्र परेड' की रूपरेखा सामने रखी. इस दौरान बताया गया कि 50 किलोमीटर की यह परेड आउटर रिंग रोड पर होगी.
सिंघु बॉर्डर पर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने 'किसान गणतंत्र परेड' को लेकर बताया,
इसके साथ ही यादव ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि सुप्रीम कोर्ट भी किसान परेड के मामले से अपनी गरिमा के हिसाब से डील करेगा.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक अन्य किसान नेता ने कहा कि किसान परेड का मकसद यह है कि हम पूरे देश को बताएंगे कि हम देश के अन्नदाता हैं, आप हमारा दुख-दर्द देखिए. उन्होंने कहा कि हम जनता को यह संदेश देंगे कि आपके अन्नदाता का अस्तित्व खतरे में है, हमारी कोई सुनवाई भी नहीं हो रही है.
सरकार और किसान नेताओं के बीच इस मसले को लेकर 9 दौर की बातचीत में कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने नए कृषि कानूनों और किसानों के आंदोलन को लेकर दायर अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान इन कानूनों के अमल पर रोक लगा दी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)