advertisement
दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर मार्च के दौरान हुई हिंसा के बाद अब सुरक्षा के नजरिए से कई कदम उठाए जा रहे हैं. प्रदर्शन के बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. जिसमें बताया गया है कि दिल्ली की कौन सी सड़कों को बंद या फिर डायवर्ट किया गया है.
ट्रैफिक प्लान के मुताबिक, एनएच-44 जीटेकी रोड की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को सिंघु शनि मंदिर, अशोक फार्म/जॉन्टी टोल, हामिदपुर, सुंदरपुर माजरा, जींदपुर, कदीपुर, कुशक कॉलोनी, मुकरबा चौक और जीटेके डिपो से डायवर्ट कर दिया गया है.
वहीं कांझीवाला रोड की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को कराला, कांझीवाला गांव, जॉन्टी टोल, कुतबगढ़-गढ़ी रोड से डायवर्ट किया गया है. साथ ही आम पब्लिक को हिदायत दी गई है कि, एनएच-44-जीटेके रोड, संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, बादली मेट्रो स्टेशन, बादली बवाना रोड, बवाना चौक और कांझीवाला रोड से जाने से बचें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)