advertisement
किसानों का ‘रेल रोको’ आंदोलन शुरू हो गया है. 12 बजे से शाम 4 बजे तक देशभर में किसानों द्वारा रेल रोकी जाएगी. बिहार में भी जन अधिकार पार्टी ने रेल रोकने की कोशिश की. दिल्ली में भी रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात है.
एहतियात के तौर पर दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशनों में एंट्री बंद कर दी गई है. दिल्ली मेट्रो के टिकरी बॉर्डर, पंडित श्री राम शर्मा, बहादुरगढ़, ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन के एंट्री-एग्जिट गेट को बंद कर दिया गया है.
अंबाला में सैकड़ों की संख्या मे किसान ट्रैक पर बैठे नजर आए, वहीं दिल्ली के आसपास भी किसानों ने ट्रैक पर कब्जा कर लिया है और रेल रोकने की तैयारी है. पंजाब और हरियाणा में किसानों ने गुरुवार को केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा देशव्यापी आह्वान पर चार घंटे लंबा 'रेल रोको' आंदोलन शुरू किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)