Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सुप्रीम कोर्ट को शुक्रिया! लेकिन कमेटी हमें मंजूर नहीं-किसान संगठन

सुप्रीम कोर्ट को शुक्रिया! लेकिन कमेटी हमें मंजूर नहीं-किसान संगठन

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाने के अलावा कमेटी की पेशकश की थी, जिसे किसानों ने ठुकरा दिया है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाने के अलावा कमेटी की पेशकश की थी
i
सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाने के अलावा कमेटी की पेशकश की थी
(फोटो: PTI)

advertisement

कृषि कानूनों को लेकर केंद्र और किसानों के बीच बात बनने की जगह लगातार बिगड़ती हुई नजर आ रही है. 8 दौर की बैठकों के बाद भी नतीजा वही है जो डेढ़ महीने पहले था, यानी आंदोलन खत्म करने को लेकर कोई भी प्रोग्रेस नहीं हुई. अब इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सरकार को फटकार लगाई और कानूनों को होल्ड पर रखने को कहा. इसके अलावा कोर्ट की निगरानी में कमेटी बनाने का भी जिक्र किया गया. लेकिन इसे लेकर अब किसानों की तरफ की तरफ से बयान जारी कर साफ किया गया है कि वो किसी भी तरह की कमेटी में हिस्सा नहीं लेंगे.

सुप्रीम कोर्ट के सुझाव का स्वागत

संयुक्त किसान मोर्चा, जिसमें तमाम वो किसान संगठन हैं, जो पिछले डेढ़ महीने से दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानूनों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. उसकी तरफ से एक प्रेस रिलीज जारी की गई है. जिसमें सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई का जिक्र करते हुए कहा गया है कि, सुप्रीम कोर्ट ने किसानों की समस्या को समझा और आज की सुनवाई में उनके पक्ष में राहत भरी बातें कहीं. आगे कहा गया,

“सभी किसान संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट के इस सुझाव का स्वागत किया है, जिसमें कहा गया है कि इन कृषि कानूनों को होल्ड पर रखा जाए. लेकिन सभी संगठनों ने एकजुट होकर ये भी कहा है कि वो किसी भी कमेटी की बातचीत में शामिल नहीं होंगे, जिसे सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में बनाया जा सकता है.”
संयुक्त किसान मोर्चा

कमेटी से इनकार का बताया कारण

प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों ने कमेटी में शामिल नहीं होने का भी कारण बताया है. उन्होंने कहा है कि, सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार के रवैये ने साफ कर दिया है कि वो कानूनों को रद्द करने को लेकर कमेटी के सामने चर्चा नहीं करेंगे.

संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान उनके वकीलों ने बार-बार यही कहा कि बिना संगठनों से चर्चा के वो कमेटी को लेकर हामी नहीं भर सकते हैं. संयुक्त मोर्चा ने बताया,

“सुनवाई के बाद हमने अपने वकीलों से इसके बारे में चर्चा की. कई देर तक कमेटी के फायदे और नुकसान को लेकर हुई चर्चा के बाद हम सभी किसान संगठनों ने तय किया कि हम कमेटी के सामने जाने के लिए तैयार नहीं हैं. जिसे सुप्रीम कोर्ट सरकार के अड़ियल रवैये के चलते गठित कर सकता है.”
संयुक्त किसान मोर्चा
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई नहीं

अब मंगलवार 12 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई के चलते संयुक्त किसान मोर्चा ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी थी. जो उन्हें सोमवार को हुई सुनवाई को लेकर करनी थी. लेकिन संयुक्त किसान मोर्चा के मुताबिक उन्हें बताया गया कि कल इस मामले को लेकर सुनवाई नहीं होगी. इसीलिए प्रेस रिलीज जारी कर अपना स्टैंड साफ किया गया.

उन्होंने बताया कि सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान वकीलों ने कहा था कि चर्चा के बाद सुप्रीम कोर्ट को बताया जाएगा कि आगे क्या होगा. इसीलिए लगा कि मंगलवार को सुनवाई फिर से शुरू होगी, लेकिन बाद में ये बताया गया कि कल ऐसी कोई सुनवाई नहीं होगी. कल सुप्रीम कोर्ट कई मामलों को लेकर फैसला सुनाएगा. इससे हमें काफी हताशा हुई.

किसानों ने कहा कि वो सुप्रीम कोर्ट प्रति पूरा सम्मान और आभार व्यक्त करते हैं, लेकिन उसके सुझाव को मानने की असमर्थता पर खेद जताते हैं. किसानों ने कहा है कि, हमारा संघर्ष देश के करोड़ों किसानों के लिए है. जबकि सरकार ने ये हर बार दुष्प्रचार किया है कि ये आंदोलन सिर्फ पंजाब के किसानों का है. साथ ही किसानों ने ये भी कहा है कि उनकी मांग अब भी वही है कि सरकार तीनों कृषि कानूनों को रद्द करे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT