advertisement
दिल्ली में 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस पर किसान ट्रैक्टर रैली निकालने जा रहे हैं. अपने विरोध प्रदर्शन को और मजबूत करने के लिए दिल्ली की सरहदों से दिल्ली के अंदर आने की तैयारी कर रहे हैं. जिसकी इजाजत भी दिल्ली पुलिस से मिल गई है. लेकिन ट्रैक्टर गणतंत्र परेड से पहले कई अफवाहें हैं, कंफ्यूजन हैं, पाकिस्तान को लेकर चर्चा है, नेताओं के बयान हैं और तैयारिया हैं.
गणतंत्र दिवस ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिए कई राज्यों से किसान दिल्ली पहुंच रहे हैं. इस ट्रैक्टर रैली में मुख्य तौर पर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के हजारों किसान शामिल होंगे.
किसान संघर्ष समीति के स्टेट प्रेसिडेंट इंद्रजीत सिंह ने बताया,
दिल्ली में 26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर रैली से पहले दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि ट्रैक्टर रैली को बाधित करने के लिए पाकिस्तान से 300 से अधिक ट्विटर हैंडल बनाए गए हैं. पुलिस के मुताबिक,
वहीं किसान एकता मोर्चा का कहना है कि पुलिस की तरफ से ये बात आई है, लेकिन हमें इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. हम लोगों ने अपनी तरफ से तैयारी कर रखी है कि अगर कोई अफवाह या किसी भी तरह की जानकारी मिले तो आप किसान मोर्चा के ट्विचर और फेसबुक पेज पर चेक करें. हमें मैसेज भेजें. लेकिन किसी भी तरह की अफवाह में न उलझें.
इंद्रजीत सिंह बताते हैं कि रैली में शामिल होने वाले ट्रैक्टर्स पर तिरंगा लगाए जा रहे हैं. साथ ही सभी ट्रैक्टर पर सीरियल नंबर चिपकाए जाएंगे. इसके अलावा ट्रैक्टर चलाने वाले या उस ग्रुप के एक सदस्य का मोबाइल नंबर भी लिया जाएगा. ताकि कुछ भी गड़बड़ी हो तो ट्रैक्टर को ट्रैक किया जा सके और आसानी से पहचान लिया जाए. इंद्रजीत कहते हैं कि किसी भी तरह से हमें इस परेड को शांतिपूर्वक सफल बनाना है. इसलिए हर तरह के एहतियात बरत रहे हैं.
गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों को ट्रैक्टर रैली निकालने की इजाजत मिल गई है. किसान संयुक्त मोर्चा ने भी इसपर सहमति जता दी थी, लेकिन एक किसान संगठन पुलिस के बताए रूट से खुश नहीं हैं. किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के सुखविंदर सिंह सभरा का कहना है कि उनके संगठने के लोग पुरानी रिंग रोड से जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने शर्तों के साथ कुछ ही हिस्से में जाने की इजात दी है जिसमें से ज्यादातर हरियाणा में आता है.
वहीं स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने इस तरह के गतिरोध से बचने की अपील की है. उन्होंने आज कहा,
संयुक्त किसान मोर्चा ने रैली में शामिल होने और किसी तरह की मदद या अफवाहों से बचने और जरूरी सूचना देने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. ये 7428384230 हेल्पलाइन नंबर इस परेड के लिए 24 घंटे खुले रहेंगे.
‘गणतंत्र दिवस परेड’ में जिस तरह से अलग-अळग राज्यों की झाकियां निकलती हैं, ठीक उसी तरह किसान भी अलग-अलग राज्यों की झांकियां निकालने की तैयारी कर रहे हैं. ये झांकी ट्रैक्टर की ट्रॉलियों पर बनाए जा रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)