Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बातचीत के बाद भी किसानों ने की हिंसा, कई पुलिसकर्मी घायल- पुलिस

बातचीत के बाद भी किसानों ने की हिंसा, कई पुलिसकर्मी घायल- पुलिस

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा- किसानों ने रूट बदलकर ट्रैक्टर चलाए और समय से पहले ही रैली शुरू कर दी

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा- किसानों ने रूट बदलकर ट्रैक्टर चलाए और समय से पहले ही रैली शुरू कर दी
i
दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा- किसानों ने रूट बदलकर ट्रैक्टर चलाए और समय से पहले ही रैली शुरू कर दी
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर मार्च ने हिंसक रूप ले लिया. पुलिस के साथ हुए समझौते के बावजूद किसानों ने रूट बदला और दिल्ली के कई इलाकों में घुस गए. अब इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से बयान जारी किया गया है. जिसमें बताया गया कि दिल्ली पुलिस ने आखिरी वक्त तक संयम से काम लिया. साथ ही आंदोलनकारियों पर आरोप लगाते हुए दिल्ली पुलिस ने कहा है कि उन्होंने हिंसा और तोड़फोड़ का रास्ता चुना.

तय रूट से वापस लौट जाएं किसान- पुलिस कमिश्नर

दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने इस पूरे मामले को लेकर कहा कि,

“ट्रैक्टर रैली को लेकर वक्त और रूट कई दौर की बैठकों के बाद तय हुआ. लेकिन किसानों ने रूट बदलकर ट्रैक्टर चलाए और समय से पहले ही रैली शुरू कर दी. इस पूरी हिंसा में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. साथ ही पब्लिक प्रॉपर्टी को भी नुकसान पहुंचाया गया. मैं प्रदर्शनकारी किसानों से अपील करता हूं कि वो हिंसा न करें और शांतिपूर्ण तरीके से तय रूट से वापस लौट जाएं.”

दिल्ली पुलिस ने कहा- हमने बरता संयम

दिल्ली पुलिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि, "ट्रैक्टर रैली के लिए दिल्ली पुलिस ने किसानों के साथ तय हुई शर्तों के अनुसार काम किया और आवश्यक बंदोबस्त किया. दिल्ली पुलिस ने अंत तक काफी संयम का परिचय दिया, लेकिन किसान आंदोलनकारियों ने तय शर्तों की अवहेलना की और तय समय से पहले ही अपना मार्च शुरू कर दिया और आंदोलनकारियों ने हिंसा व तोड़ फोड़ का मार्ग चुना. जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए संयम के साथ जरूरी कदम उठाए. इस आंदोलन से जन संपत्ति को काफी नुकसान हुआ है और कई पुलिस कर्मी घायल भी हुए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

प्रदर्शनकारी की मौत को लेकर वीडियो जारी

दिल्ली पुलिस ने कुछ वीडियो भी जारी किए हैं. जिनमें से एक वीडियो उस प्रदर्शनकारी किसान का भी है, जिसकी इस दौरान मौत हुई. प्रदर्शनकारी की मौत को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि पुलिस ने जो वीडियो जारी किया है, उसमें तेजी से आता एक ट्रैक्टर बैरिकेड से टकराकर गिर जाता है, बाद में ट्रैक्टर के नीचे दबा हुआ शख्स वीडियो में नजर आ रहा है. जिसे पुलिकर्मी बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि अब तक इस घटना को लेकर वीडियो के अलावा पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में तनाव को देखते हुए गृहमंत्रालय की एक अहम बैठक हुई. जिसके बाद तय हुआ है कि दिल्ली में अतरिक्त पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की जा सकती है. बताया जा रहा है कि कई और कंपनियां तैनात हो सकती हैं. 5 कंपनियों को स्टैंडबाय पर रखा गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT