advertisement
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारुख अब्दुल्ला पर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगा है. अब्दुल्ला पर आरोप है कि वह राष्ट्रगान के दौरान फोन पर बात कर रहे थे.
शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. बनर्जी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कई राजनीतिक हस्तियां कोलकाता पहुंची थी.
शपथ ग्रहण होने से पहले समारोह में शामिल सभी नेता राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े हो गए. फारुख अब्दुल्ला राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव के बराबर में खड़े थे. हालांकि वह राष्ट्रगान के दौरान भी अपने फोन पर लगातार बात करते रहे.
फारुख अब्दुल्ला के इस रवैये पर कई राजनीतिक हस्तियों ने हैरानी जताई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)