advertisement
देश में नौकरशाहों की बिगड़ती हालत पर क्विंट हिंदी ने सेंट्रल आईएएस ऑफिसर्स एसोशिएसन के सचिव संजय भूसरेड्डी से बातचीत की.
भूसरेड्डी कहते हैं कि आईएएस की नौकरी अपने आप में काफी मुश्किल है, क्योंकि अगर आप ईमानदार हैं, तो आपको पूरे सिस्टम के साथ लड़ना पड़ता है.
भूसरेड्डी कहते हैं कि एक ईमानदार सिविल सर्विसेज ऑफिसर के लिए यह बड़ा मुश्किल है कि वो अपनी सैलरी से बच्चों को पढ़ा पाएं. साथ ही वे कहते हैं कि जब उन्होंने सर्विस ज्वॉइन की थी, तो किसी भी अधिकारी को आरोप साबित न होने तक भ्रष्टाचारी नहीं माना जाता था. लेकिन अब सभी सिविल सर्विस ऑफिसर्स को एक अलग नजर से ही देखा जाता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)