Home News India FB लाइव: यूपी में टक्कर तो बस सपा से है, बसपा अब कुछ नहीं: बीजेपी
FB लाइव: यूपी में टक्कर तो बस सपा से है, बसपा अब कुछ नहीं: बीजेपी
बीजेपी प्रवक्ता ने गुजरात में दलितों पर अत्याचार से लेकर यूपी चुनाव पर क्विंट हिंदी को दिए जवाब.
द क्विंट
भारत
Published:
i
बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव के साथ संजय पुगलिया (फोटो: TheQuint)
null
✕
advertisement
Live चैट में बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव बोले:
यूपी चुनाव में बीजेपी की असली टक्कर सपा से है.
यूपी में मायावती का जनाधार खिसक चुका है.
मोदी सरकार ने दलितों के लिए जितना काम किया है उतना किसी ने नहीं किया.
क्विंट हिंदी ने आज गुरुवार को गुजरात के ऊना में दलित युवकों की पिटाई होने के मुद्दे पर बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव के साथ FB लाइव पर विशेष बातचीत की.
संजय पुगलिया - क्या गुजरात और दयाशंकर वाले मामले की वजह से बीजेपी बैकफुट पर आ गई है? क्या दयाशंकर के खिलाफ कार्रवाई अनमने ढंग से नहीं हुई? पहले उपाध्यक्ष पद से हटाया गया फिर दवाब बढ़ने पर पार्टी से निकाला गया?
जीवीएल नरसिम्हा राव - बैकफुट का सवाल ही नहीं उठता, बीजेपी ने तेजी से कार्रवाई की है. कांग्रेस तो महिला सांसद को अपशब्द कहने के बाद प्रमोट करती है. लेकिन हम ऐसे व्यक्ति को अपनी पार्टी में भी बर्दाश्त नहीं कर सकते.
संजय पुगलिया - राजनाथ सिंह 24 घंटे में मालदा पहुंच जाते हैं. क्या उना वाले मामले में बहुत धीमे एक्शन नहीं लिया गया? क्या गौ-रक्षा की बात करके लोगों को पीटने वाले गुंडे हैं. आप उन्हें गुंडे भी नहीं कह रहे हैं?
जीवीएल नरसिम्हा राव - किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. दो घटनाओं की तुलना नहीं होनी चाहिए. घटनाओं के बारे में पता चलने के बाद ही एक्शन लिया जाएगा. मोदी सरकार ने दलितों के लिए जितना किया है उतना किसी ने नहीं किया है. इस समय हमारी सरकार के भ्रष्टाचार का कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए ये मामले लाइमलाइट में हैं और कांग्रेस इसका फायदा उठाने की कोशिश कर रही है.
संजय पुगलिया - यूपी चुनाव में बीएसपी को इस मुद्दे से फायदा मिल सकता है?
जीवीएल नरसिम्हा राव - यूपी में टक्कर सिर्फ सपा से है...बसपा अपना जनाधार खो चुकी है. वे इस मुद्दे से अपने समर्थकों को मोबिलाइज करने की कोशिश कर रही हैं. वे चुनाव जीतने की स्थिति में नहीं हैं.
दर्शकों के सवाल और जीवीएल के जवाब
<b>फेसबुक लाइव दर्शक- क्या वरुण गांधी यूपी चुनाव में सीएम उम्मीदवार बनकर आएंगे?</b>
<b>जीवीएल नरसिम्हा राव - </b>बीजेपी समय आने पर इस सवाल का जवाब देगी. मैं भी पार्टी के फैसले का इंतजार कर रहा हूं.
फेसबुक लाइव दर्शक- क्या बीजेपी शाषित प्रदेशों में गौ-रक्षा करके लोगों को पीटने वालों को सरकार से सपोर्ट नहीं मिल रहा है.
जीवीएल नरसिम्हा राव - कांग्रेस शाषित राज्यों में भी बुद्धिजीवियों पर हमले हुए हैं. कर्नाटक में कांग्रेस सरकार है और कलबुर्गी की हत्या कर्नाटक में ही हुई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)