advertisement
आगरा में एक अस्पताल में एक महिला कांस्टेबल ने एक बच्ची को जन्म देने के तीन दिन बाद ही कोरोनो वायरस से दम तोड़ दिया. 27 साल की महिला की बुधवार को मौत हो गई. वह कानपुर जिले के बिल्हौर पुलिस थाने में तैनात थी. महिला ने 2 मई को लेडी लयाल अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया और 4 मई को उसका कोविड-19 के लिए सैंपल लेने के बाद उसे छुट्टी दे दी गई.
इसके बाद निजी वित्त कंपनी में काम करने वाले उसके पति ने पत्नी का शव कार में छोड़ दिया और स्वास्थ्यकर्मियों के शव को ले जाने का इंतजार करने लगे. नवजात लड़की, महिला की सास और पति को क्वारंटीन कर दिया गया है और टेस्ट के लिए उनके सैंपल ले लिए गए हैं. जिस इलाके में परिवार रहता है, वहां का सैनिटाइजेशन भी शुरू हो गया है.
सिकंदरा के एसएचओ अरविंद कुमार ने कहा, "महिला के पति ने हमें उसकी मौत की जानकारी दी और अब स्वास्थ्य विभाग प्रोटोकॉल के मुताबिक काम कर रहा है." इससे पहले 2 मई को महिला के ससुर रणधीर सिंह का दिल्ली में लीवर की बीमारी के कारण निधन हो गया था. हालांकि, उनका टेस्ट निगेटिव आया था.
इस बीच, एक और 57 साल के कांस्टेबल की एस.एन. मेडिकल कॉलेज में मृत्यु हो गई थी, उसका भी कोरोना परीक्षण पॉजिटिव आया था. बता दें कि आगरा उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट है.
ये भी पढ़ें- COVID-19: दिल्ली में कुल 5532 पॉजिटिव केस, 84 मरीज ICU में
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)