Home News India Femina Miss India 2023: कोटा की नंदिनी बनीं मिस इंडिया,तस्वीरों से जानें सफर
Femina Miss India 2023: कोटा की नंदिनी बनीं मिस इंडिया,तस्वीरों से जानें सफर
Femina Miss India 2023: नंदिनी गुप्ता ने मिस इंडिया का खिताब अपने नाम कर लिया है. नंदिनी राजस्थान की रहने वाली है.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
Femina Miss India 2023 Winner
(फोटोः इंस्टाग्राम/missindiaorg)
✕
advertisement
ब्यूटी पीजेंट फेमिना मिस इंडिया 2023 (Femina Miss India 2023 Winner) को अपना विनर मिल गया है. इस बार मिस इंडिया का ताज राजस्थान की नंदिनी गुप्ता (Nandini Gupta) के सिर सजा है. जबकि दिल्ली की श्रेया पुंजा (Shreya Poonja) पहली रनर-अप और मणिपुर की थौनाओजम स्ट्रेला लुवांग ((Thounaojam Strela Luwang) दूसरी रनर-अप रही हैं. बता दें कि फेमिना मिस इंडिया 2023 का ग्रैंड फिनाले मणिपुर के इंफाल में हुआ था.
19 साल की नंदिनी गुप्ता ने मिस इंडिया 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है. ब्यूटी बिद ब्रेन नंदिनी गुप्ता देश की 59वीं मिस इंडिया चुनी गई है. नंदिनी को पूर्व मिस इंडिया सिनी शेट्टी ने ताज पहनाया है.
(फोटोः इंस्टाग्राम/missindiaorg)
19 वर्षीय नंदिनी ने अपनी खूबसूरती और कॉन्फिडेंस से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया. इस खास मौके पर नंदिनी ब्लैक गाउन पहना था. मिस इंडिया बनने के बाद नंदिनी अब मिस वर्ल्ड के अगले सीजन में देश को रिप्रेजेंट करेंगी.
(फोटोः इंस्टाग्राम/missindiaorg)
मिस इंडिया 2023 नंदिनी गुप्ता राजस्थान के कोटा शहर की रहने वाली हैं. उन्होंने मिस इंडिया बनने से पहले मॉडलिंग कर रही थीं. बता दें कि नंदिनी ने सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पढ़ाई की है. वहीं वो फिलहाल लाला लाजपत राय कॉलेज से बिजनेस मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन कर रही हैं.
(फोटोः इंस्टाग्राम/missindiaorg)
मिस इंडिया ऑर्गेनाइजेशन के अनुसार, नंदिनी के जीवन में सबसे प्रभावशाली व्यक्ति रतन टाटा हैं, जबकि प्रियंका चोपड़ा को अपना आइडल मानती हैं.
(फोटोः इंस्टाग्राम/missindiaorg)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मिस इंडिया का ताज नंदिनी गुप्ता के सिर सजा है. जबकि दिल्ली की श्रेया पूंजा पहली रनर-अप रहीं.
(फोटोः इंस्टाग्राम/missindiaorg)
वहीं मणिपुर की थौनाओजम स्ट्रेला लुवांग को दूसरी रनर-अप का ताज पहनाया गया.
(फोटोः इंस्टाग्राम/missindiaorg)
भारत की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के 59वें वर्जन को इंडोर स्टेडियम इंफाल में आयोजित किया गया. इस इवेंट में कार्तिक आर्यन से लेकर अनन्या पांडे और नेहा धूपिया जैसे बॉलीवुड सितारों ने धमाकेदार परफॉर्मेंस से समा बांधा.
(फोटोः इंस्टाग्राम/missindiaorg)
इस दौरान पूर्व विजेता सिनी शेट्टी, रूबल शेखावत, शिनाता चौहान, ने भी अपनी परफॉर्मेंस दी.
(फोटोः इंस्टाग्राम/missindiaorg)
मनीष पॉल और भूमि पेडनेकर ने इस इंवेंट को होस्ट किया.