Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019FIFA WC Final:एम्बाप्पे या मेसी किसको गोल्डन बूट? 6 प्लेयर्स पर रहेगी नजर-Photo

FIFA WC Final:एम्बाप्पे या मेसी किसको गोल्डन बूट? 6 प्लेयर्स पर रहेगी नजर-Photo

France vs Argentina Final: एम्बाप्पे और मेसी, दोनों ही 5-5 गोल के साथ गोल्डन बूट की रेस में आगे

सुजीत कुमार
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>FIFA WC Final: एम्बाप्पे या मेसी किसको गोल्डन बूट? 6 प्लेयर्स पर रहेगी नजर-Photo</p></div>
i

FIFA WC Final: एम्बाप्पे या मेसी किसको गोल्डन बूट? 6 प्लेयर्स पर रहेगी नजर-Photo

null

advertisement

फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2022) अपने आखिरी मोड़ पर पहुंच गया है. फ्रांस और मोरक्को (France vs Morocco) मैच में फ्रांस ने बाजी मारी, वहीं अर्जेंटीना और क्रोएशिया (Argentina vs Croatia) में हुए मैच में अर्जेंटीना जीता. अब फुटबाॅल प्रेमियों का इंतजार खत्म होने वाला है. रविवार, 18 दिसंबर को अर्जेंटीना और फ्रांस (Argentina vs France) के बीच फाइनल मुकाबला होगा. फ्रांस के एम्बाप्पे और अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी पर के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा. दोनों ही 5-5 गोल के साथ गोल्डन बूट की रेस में हैं. फीफा के फाइनल मैच में इन खिलाड़ियों पर सबकी नजर बनी रहेगी.

Kylian Mbappé फ्रांस की टीम के लिए सबसे बड़े स्टार प्लेयर हैं. जहां टीम को जरुतर होती है एम्बाप्पे वहां टीम के लिए गोल दागते हैं. इस बार भी फीफा वर्ल्ड कप में ये गोल्डन बूट की रेस में सबसे आगे हैं.

(फोटो- फ्रांस फुटबॉल टीम)

ओलिवियर जिरूड ने स्ट्राइकर के रुप में फ्रांस के लिए बेहतरीन प्रर्दशन किया. अर्जेंटीना के साथ होने वाले फाइनल में जिरूड पर नजर बनी रहेगी.

(फोटो- फ्रांस फुटबॉल टीम)

फ्रांस टीम के ऑउरेलिय टचौमेनी के उपर मिडफील्ड की जिम्मेदारी है. फ्रांस और अर्जेंटीना मैच में टचौमेनी पर फ्रांस के समर्थकों की खासा नजर रहेगी. ऑउरेलिय टचौमेनी मैदान में फूर्तीले नजर आते हैं. अबतक टूर्नामेंट में प्रदर्शन शानदार रहा है.

(फोटो- फ्रांस फुटबॉल टीम)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अपने फैंस के लिए GOAT लियोनेल मेसी भी गोल्डन बूट की रेस में हैं. मेसी ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अबतक 5 गोल दागे हैं. मेसी अपना पहला वर्ल्डकप जीतने का सपना देख रहे हैं.

(फोटो- फीफा वर्ल्ड कप/ट्विटर)

अर्जेंटीना के गोल कीपर एमी मार्टिनेज नीदरलैंड के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में स्टार साबित हुए थे. अर्जेंटीना vs फ्रांस के फाइनल मुकाबले में मार्टिनेज पर नजर रहेगी.  

(फोटो- फीफा वर्ल्ड कप/ट्विटर)

लिएंड्रो परेडेस नीदरलैंड के खिलाफ 66वें मिनट में अर्जेंटीना के लिए बेंच से पिच पर आए परेडेस ने मिडफील्ड में जान फूंक दी थी. अर्जेंटीना vs फ्रांस मैच में अर्जेंटीना को इन पर काफी भरोसा रहेगा. 

(फोटो- लिएंड्रो परेडेस/ट्विटर)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Dec 2022,10:56 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT