Home News India FIFA World Cup: बुकायो साका ने दागे सबसे ज्यादा गोल, रोमांचक मैच की 10 तस्वीरें
FIFA World Cup: बुकायो साका ने दागे सबसे ज्यादा गोल, रोमांचक मैच की 10 तस्वीरें
FIFA World Cup: इंग्लैंड ने विश्व कप में अपना पहला मैच जीता
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
FIFA World Cup: बुकायो साका रहे मैच के हीरो दागे 2 गोल.
(फोटो: बुकायो साका /ट्विटर)
✕
advertisement
फीफा विश्व कप (FIFA World Cup) के दूसरे दिन सोमवार को धमाकेदार अंदाज में इंग्लैंड ने अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत की. इंग्लैंड ने ईरान को 6-2 से हरा कर दिया. मैच में इंग्लैंड की तरफ से पांच खिलाड़ियों ने गोल दागे. बुकायो साका ने सबसे ज्यादा दो गोल किए. उनके अलावा ज्यूड बेलिंघम, रहीम स्टर्लिंग, मार्कस रैशफोर्ड और जैक ग्रिलिश ने भी एक-एक स्कोर कर अपनी टीम को 6 के स्कोर पर पहुंचाया.
इंग्लैंड ने ईरान को 6-2 से हराते हुए अभियान की धमाकेदार जीत के साथ शुरुआत की.
(फोटो: फीफा वर्ल्ड कप/ट्विटर)
इंग्लैंड ने अपने विश्व कप अभियान का धमाकेदार अंदाज में आगाज किया है.
(फोटो: फीफा वर्ल्ड कप/ट्विटर)
इंग्लैंड ने ईरान को करारी शिकस्त देते हुए मैच को अपने नाम कर लिया. ईरान सिर्फ 2 अंक ही बना पाया.
(फोटो: फीफा वर्ल्ड कप/ट्विटर)
मैच में इंग्लैंड के लिए पांच खिलाड़ियों ने गोल किए.
(फोटो: फीफा वर्ल्ड कप/ट्विटर)
इंग्लैंड ने पहले हाफ में ही 3-0 की बढ़त बनाकर ईरान की कमर तोड़ दी थी.
(फोटो: फीफा वर्ल्ड कप/ट्विटर)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मेहदी तरेमी ने घोलीजादेह के पास पर बेहतरीन गोल करते हुए ईरान टीम को पहला गोल करके दिया.
(फोटो: फीफा वर्ल्ड कप/ट्विटर)
मैच से पहले हुए राष्ट्रगान में ईरान टीम के प्लेयर चुप रहे.
(फोटो: फीफा वर्ल्ड कप/ट्विटर)
मैच में इंग्लैंड के लिए पांच खिलाड़ियों ने गोल किए.जिन्में बुकायो साका, ज्यूड बेलिंघम, रहीम स्टर्लिंग, मार्कस रैशफोर्ड और जैक ग्रिलिश शामिल थे.
(फोटो: फीफा वर्ल्ड कप/ट्विटर)
इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी ज्यूड बेलिंघम ने 35वें मिनट में टीम के लिए पहला गोल किया.
(फोटो: फीफा वर्ल्ड कप/ट्विटर)
Bukayo Saka: मैच में बुकायो साका ने सबसे ज्यादा दो गोल किए.