advertisement
कतर में चल रहा फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2022) जैसे-जैसे अपने अंजाम की ओर कदम बढ़ा रहा, रोमांच-इतिहास और रिकॉर्ड की एक के बाद एक नई इबारत लिखी जा रही. किसने सोचा था कि मोरक्को जैसी अंडरडॉग टीम अपने सामने रोनाल्डो सरीखे स्टार प्लेयर की टीम पुर्तगाल को बाहर का रास्ता दिखा देगी. कुछ ऐसा ही उलटफेर क्रोएशिया ने किया जब उसने सभी अनुमानों को धता बताते हुए आखिरी मिनटों ने वापसी की और ब्राजील जैसी टीम को घर वापस भेज दिया. फीफा वर्ल्ड कप अब सेमीफाइनल के मोड़ पर आ चुका हैं जहां पहले मुकाबले में अर्जेंटीना का सामना क्रोएशिया से होगा वहीं डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस के सामने मोरक्को की चुनौती होगी.
किलियन एम्बाप्पे/Kylian Mbappe
फ्रांस के स्ट्राइकर किलियन एम्बाप्पे वर्तमान में वर्ल्ड फुटबॉल के सबसे बड़े स्टार में से एक हैं. एम्बाप्पे ने न सिर्फ क्लब फुटबॉल में बल्कि फ्रांस की अपनी नेशनल टीम के लिए विस्फोटक प्रदर्शन करके साबित कर दिया है कि रोनाल्डो-मेस्सी के दौर के बाद कथित GOATs के दौर में सबसे बड़े उम्मीदवारों में उनका नाम भी शामिल होगा. इस वर्ल्ड कप में चोटों से जूझ रही फ्रांस की टीम में एम्बाप्पे ने पांच गोल दागे हैं और गोल्डन बूट की रेस में सबसे आगे हैं.
ओलिवियर जिरूड/Olivier Giroud
जब चोट के कारण करीम बेंजीमा जैसा स्ट्राइकर टूर्नामेंट से बाहर था, जिरूड की जिम्मेदारी बढ़ गयी थी. ऐसे में जिरूड ने अपने टीम के लिए मेन स्ट्राइकर जी भूमका शानदार तरह से निभाई है. इंग्लैंड के खिलाफ क्वाटरफाइनल के मुकाबले में भी उनका गोल निर्णायक साबित हुआ.
ऑउरेलिय टचौमेनी/ Aurélian Tchouaméni
मिडफील्ड में पोग्बा और एनगोलो कांटे की गैरमौजूदगी में जिम्मेदारी ऑउरेलिय टचौमेनी के कंधों पर थी और यह उन्होंने अबतक बखूबी किया है. फ्रांस के लिए केवल 22 साल के ऑउरेलिय ने न सिर्फ मिडफिल्ड को मैनेज किया है बल्कि इंग्लैंड के खिलाफ महत्वपूर्ण पहले गोल भी दागा.
यासीन बाउनोउ/Yassine Bounou
फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली अफ़्रीकी टीम बनी मोरक्को के लिए उनके गोलकीपर यासीन दीवार बनकर खड़े हुए हैं. यासीन बाउनोउ आधिकारिक तौर पर विश्व कप के एक सीजन में तीन क्लीन शीट तक पहुंचने वाले पहले अफ्रीकी गोलकीपर भी हैं.
युसुफ एन-नसिरी
स्ट्राइकर युसुफ एन-नसिरी ने पुर्तगाल के खिलाफ एकमात्र गोल करके रोनाल्डो के पहले वर्ल्डकप जीतने के सपने को तोड़ा है. सेमीफाइनल में फ्रांस के डिफेंडर इनपर नजर जरूर रखेंगे.
हाकिम जियाच/Hakim Ziyech
भले ही जियाच अपने क्लब चेल्सिया के लिए अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं लेकिन उन्होंने वर्ल्ड कप में मोरक्को के साथ बड़ी वापसी की है. टीम के फॉरवर्ड गेम में उनकी भूमिका अहम रही है.
लियोनेल मेसी/Lionel Messi
अपना पहला वर्ल्डकप जीतने का सपना देख रहे मेसी अर्जेंटीना को फ्रंटफुट पर लीड कर रहे हैं. वो न सिर्फ टीम के दूसरे स्ट्राइकर के लिए असिस्ट कर रहे हैं बल्कि अबतक 4 गोल के साथ गोल्डन बूट की रेस में भी हैं. अपने सबसे खराब दिन भी मेसी सामने वाली टीम के लिए खरनाक हैं.
एमी मार्टिनेज/Emiliano Martinez
अर्जेंटीना के गोल कीपर एमी मार्टिनेज नीदरलैंड के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में स्टार साबित हुए थे. उन्होंने शूटआउट में 2 पेनल्टी बचाकर अर्जेंटीना को सेमीफाइनल में पहुंचाया हैं.
लिएंड्रो परेडेस/Leandro Paredes
नीदरलैंड के खिलाफ 66वें मिनट में अर्जेंटीना के लिए बेंच से पिच पर आए परेडेस ने मिडफील्ड में जान फूंक दी थी. परेडेस ने हर बॉल के लिए संघर्ष किया, अपने मैदान को अच्छी तरह से पकड़ कर रखा, पीछे से मदद की और शूटआउट में दबाव में शानदार पेनल्टी स्कोर किया। इनपर भी नजर रहेगी.
लूका मोड्रिच/Luka Modric
37 साल के लूका मोड्रिच रोनाल्डो और मेसी के अलावा 5 वर्ल्डकप में शिरकत करने वाले तीसरे प्लेयर हैं. क्रोएशिया की टीम में लूका मोड्रिच अकेला सुपरस्टार हैं और टीम को आगे से लीड करते हैं. मोड्रिच को मौजूदा दौर का सबसे महान मि़डफील्डर में से एक माना जाता है और क्रोएशिया के लिए वे एकबार फिर ये साबित कर रहे हैं.
इवान पेरिसिच/Ivan Perisic
क्रोएशिया के लिए इवान पेरिसिच फार पोस्ट पर स्ट्राकर के रूप में जान बने हुए हैं.
मारिओ पेसिलिक/Mario Pasalic
क्रोएशिया के लिए अटैकिंग मिडफील्डर पेसिलिक डिफेंडर और फॉरवर्ड के बीच की अहम कड़ी बने हुए हैं. ब्राजील के खिलाफ अहम मुकाबले में वे जब जरूरत पड़ी तो मिडफील्ड में ब्राजील के कैसिमिरो के साथ चिपके रहे वहीं बॉल मिलने पर अटैकिंग फॉरवर्ड की भूमिका निभाई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)