Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019FIFA WC: तस्वीरों में देखिए फीफा विश्वकप के अब तक के 10 सबसे बेहतरीन गोल

FIFA WC: तस्वीरों में देखिए फीफा विश्वकप के अब तक के 10 सबसे बेहतरीन गोल

FIFA के अनुसार 2018 में इसे 3.5 बिलियन से अधिक लोगों ने देखा था.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>FIFA WC: तस्वीरों में देखिए फीफा विश्वकप के अब तक के 10 सबसे बेहतरीन गोल</p></div>
i

FIFA WC: तस्वीरों में देखिए फीफा विश्वकप के अब तक के 10 सबसे बेहतरीन गोल

(फोटो- ट्विटर)

advertisement

सिफिवे शाबालाला बनाम मेक्सिको (2010 ) :

साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका में हुए फीफा विश्व-कप इतिहास का सबसे रोमांचक टूर्नामेंट रहा. दरअसल, सिपहवे शालावाला ने सबसे बेहतर गोल किया था जिसे दर्शक टूर्नामेंट के पहले गोल को जश्न मनाते हुए  झूम उठे  थे.

(फोटो:सोशल मीडिया)

एस्टेबन कैम्बियासो बनाम सर्बिया और मोंटेनेग्रो (2006):

2006 फीफा विश्वकप में सबसे बेहतरीन और रचनात्मक गोल एस्टेबन कैम्बियासो ने किया था. सर्बिया और मोंटेनेग्रो के खिलाफ अर्जेंटीना का गोल एक सटीक और सही समय पर निर्णय लेने और बॉल पास करने का सही उदहारण माना जाता है.

(फोटो: सोशल मीडिया)

क्रिस्टियानो रोनाल्डो बनाम स्पेन (2018 ):

जब बात खेल की हो और वो भी फुटबॉल तो उसके महान खिलाड़ियों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता क्रिस्टियानो रोनाल्डो, पुर्तगाली स्टार फुटबॉलर खेल के दौरान शांत रहने और अपने खेल से सबको चौंकाने वाले खिलाड़ी है,2018 के ओपनिंग मैच में रोनाल्डो ने 88वें मिनट में एक शानदार फ्रीकिक लगाई जो की उस टूर्नामेंट का सबसे बेहतरीन पल था.

(फोटो: सोशल मीडिया)

माइकल ओवेन बनाम अर्जेंटीना (1998 ):

1998 में, माइकल ओवेन फीफा विश्वकप में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने और 18 साल और 190 दिन की उम्र में सबसे कम उम्र के गोल करने वाले खिलाड़ी भी बने.

(फोटो: सोशल मीडिया)

बेंजामिन पार्वर्ड बनाम अर्जेंटीना (2018):

बेंजामिन पावर्ड की शानदार वॉली 2018 फीफा विश्वकप की गोल ऑफ द टूर्नामेंट थी.उन्होंने बॉल एकदम दूर से मारी जो की सामने से उड़ती हुई गोलकीपर को पार करते हुए गोल पोस्ट में चली गई. फ्रांस अंत में चैंपियन बना.

(फोटो: सोशल मीडिया)

मैक्सी रोड्रिग्ज बनाम मेक्सिको (2006 ):

2006 फीफा विश्वकप बहुत सी चीजों के लिए जाना जाता है लेकिन मैक्सी रोड्रिगेज की शानदार स्ट्राइक की बात ही कुछ और है, अर्जेंटीना के रोड्रिगेज ने बॉल अपनी छाती पर ली और बॉल को पूरे जोर से टॉप कॉर्नर में मारा और गोल दाग दी.अर्जेंटीना को क्वार्टर फाइनल में भेजने के लिए यह एक अहम स्ट्राइक थी.

(फोटो:सोशल मीडिया)

रॉबिन वैन पर्सी बनाम स्पेन (2014 ):

2014 के फीफा विश्वकप के ग्रुप स्टेज में डिफेंडिंग चैंपियन स्पेन के खिलाफ रोबिन पर्सी का ये हेडर इतिहास के पन्नो सबसे बेहतरीन गोल में दर्ज है और रहेगा.उनके इस हेडर ने इकर कैसिलस को नो मैन्स लैंड में छोड़ दिया.डेली ब्लाइंड ने एक शानदार पास की और वैन पर्सी ने कोई गलती नही की उन्होंने उड़ते हुए गेंद को अपने सर से मारा और गोल दाग दी,जिससे उन्हें 'द फ्लाइंग डचमैन' का खिताब मिला.

(फोटो: सोशल मीडिया)

जेम्स रोड्रिग्ज बनाम उरुग्वे (2014):

23 वर्षीय जेम्स रोड्रिगेज ने 2014 ब्राजील में हो रहे फीफा विश्वकप में अपनी गोल से अपनी पहचान दर्ज कराई.जेम्स ने अपने साथी खिलाड़ी के बॉल पास करने पर उड़ते हुए बॉल को अपने छाती से रोका और बॉल को घुमाके गोलकीपर के सर के ऊपर से काफी दूर से दे मारा.उनकी इस गोल ने 2014 पुस्कस अवॉर्ड का खिताब भी अपने नाम किया.

(फोटो: सोशल मीडिया)

डिएगो माराडोना बनाम इंग्लैंड (1986 ):

HAND OF GOD- माराडोना का वह गोल था जो उन्होंने 1986 में इंग्लैंड के खिलाफ की थी.माराडोना ने उछलकर बॉल को गोल पोस्ट में डालने की कोशिश की पर पर वो बॉल उनके सर के जगह हाथ में लगी और गोलकीपर पीटर शेल्टन को छटकाते हुए नेट से जा लगी.रेफ्री हैंडबाल को देख न सके और इसका विरोध लगातार टीम इंग्लैंड करती रही और उस टाइम पर कोई खास तकनीक भी नहीं थी जिससे इससे पता लगाया जा सकता था की बॉल कहा लगी है और फैसला बदला जा सकता सके. मैच के बाद माराडोना ने कहा था की "मैंने ये गोल कुछ अपने सर से और कुछ हैंड ऑफ गॉड से किया".

(फोटो:सोशल मीडिया)

जिनेदिन जिदान बनाम इटली (2006): भले ही यह एक पेनल्टी हो,2006 विश्वकप फाइनल में जिनेदिन जिदान का स्ट्राइक विश्वकप में अब तक का सबसे बेहतरीन मैचों में से एक में एक यादगार गोल बना हुआ है. 2006 विश्वकप का फाइनल जिदान का आखिरी मैच था. जिदान जिस तरह के खिलाड़ी थे उनसे ये उम्मीद करना उनके प्रदर्शन के अनुरूप ही था, एकदम शानदार . जिदान का पनेका पेनाल्टी जो गोल पोस्ट को चीरते हुए सीधा चला गया अब तक का सबसे बेहतरीन गोल में से एक माना जाता हैं.

(फोटो: Mark J. TERRILL)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फीफा विश्वकप (FIFA WC) दुनिया में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला विश्वकप है. फीफा के अनुसार 2018 में इसे 3.5 बिलियन से अधिक लोगों ने देखा था. इस बार फीफा कतर में हो रहा हैं. वर्ल्ड कप फुटबॉल की इस दीवानगी के पीछे वो सितारे भी हैं जिन्होंने इसे पॉपुलर किया है. वो यादगार गोल भी हैं जो दर्शकों के जेहन में बस गए हैं. यहां हम इस स्टोरी में आपको वर्ल्ड कप फुटबॉल के ऐसे ही दस बेहतरीन गोल की फोटो दिखा रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT