advertisement
फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने सोशल मीडिया पर होने वाली नकारात्मक बातों पर नाराजगी जाहिर की है. आलिया ने कहा कि हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक बोल्ड तस्वीर शेयर करने के बाद उन्हें भद्दे कमेंट्स का सामना करना पड़ा.
अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में आलिया ने बताया कि ‘’इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करने के बाद कुछ यूजर्स ने उनसे कहा कि उन्हें भारतीय होने पर शर्म आनी चाहिए. आलिया का कहना है कि कुछ लोगों ने उन्हें रेप और जान से मारने की धमकी तक दी’’.
हालांकि आलिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिले ज्यादातर कमेंट्स अच्छे थे. वहीं कुछ यूजर्स ने आलिया पर हो रहे भद्दे कमेंट्स को लेकर उनका बचाव किया और यूजर्स से कहा कि यह आलिया की मर्जी है कि वह जो चाहे पहने.
आलिया ने कहा कि इस घटना के बाद शुरुआत में उन्हें काफी दुख हुआ, लेकिन उन्होंने बहुत कुछ सीखा. आलिता कहती हैं कि अब इन बातों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. क्योंकि कुछ लोग फोन के पीछे रहते हैं और कुछ नहीं कर सकते हैं. मैंने ऐसे लोगों को ब्लॉक कर देती हूं. अगर सोशल मीडिया पर ऐसी नकारात्मक बातें होती हैं तो उन यूजर्स को ब्लॉक कर देना चाहिए, क्योंकि मेरा मानना है कि सोशल मीडिया एक बेहद सकारात्मक मंच है.
बता दें कि आलिया कश्यप, फिल्ममेकर अनुराग कश्यप और एडिटर आरती बजाज की बेटी है. स्टार किट होने के नाते हमेशा उनसे यह उम्मीद की जाती रही है कि वह फिल्म इंडस्ट्री कब ज्वाइन करेंगी. इस पर आलिया ने कहा है कि वह सीधे तौर पर बॉलीवुड इंडस्ट्री से नहीं जुड़ी हैं और पेरेंट्स के इंडस्ट्री में एक्टिव होने के बावजूद उनकी परवरिश बॉलीवुड के ग्लैमरस माहौल में नहीं हुई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)